

ऑथर्स ग्लिम्प्सेज ( लेखकों की झलक) के संस्थापक डॉ. सुधीर सिंह ने देश -विदेश के लेखकों के लिए एक मंच तैयार किया है,जिसमें देश -विदेश के लेखकों की कविताएं, रचनाएँ,लेख,उद्धरण को प्रकाशित किया जाता है,ऑथर्स ग्लिम्प्सेज की आने वाली किताब लाइफ इज लाइक ए फिश में देश- विदेश के अनेकों लेखकों ने अपनी अहम भूमिका निभायी है,उनमें से एक डॉ.माध्वी बोरसे ने अपनी रचनाओं और लेखों का अहम योगदान देकर इस किताब को सुसज्जित किया है, डॉ. माध्वी बोरसे ने उन महिलाओं को भी ऑथर्स ग्लिम्प्सेज मंच के द्वारा एक नयी पहचान दिलाई है जो करीब दस सालों से एक अच्छी लेखिका थी लेकिन उनको और उनकी लेखनी को कोई नहीं जानता था डॉ. माध्वी बोरसे ने उन सभी को एक अच्छा प्लेटफॉर्म दिलाया जिससे उनको और उनकी लेखनी को एक नयी पहचान मिल सके,डॉ. माध्वी बोरसे एक एडुकेशनिस्ट,समाज सेविका,लेखिका हैं, इसके साथ डॉ. माध्वी बोरसे देश की महिलाओं के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करती हैं।ऑथर्स ग्लिम्प्सेज परिवार इस अहम योगदान के लिए डॉ. माध्वी बोरसे की सराहनीय प्रसंशा करता है। (RIHAN ANSARI 9927141966)




