न्यू दिल्ली: इन दिनों आरती धमीजा जो आज फैशन इंडस्ट्री में जाना माना नाम बन चुका है वह इन दिनों लॉकडॉउन में घर पर रहकर शूट्स कर रही है तो उनके फैंस के द्वारा किए जा रहे शूट्स को काफी सराहा जा रहा है। आरती ने मॉडलिंग की दुनिया में 2018 में कदम रखा था उसके बाद उन्होंने कई शोमें एसए चीफ गेस्ट भी रही है उन्होंने कई टीवी एडवरटाइजमेंट में काम के साथ साथ बहुत सारे शो में उन्होंने रैंप वॉक भी किया है। उन्होंने 2019-2020 में बहुत सारे मॉडलिंग असाइनमेंट भी किए हैं। कुल मिलाकर आरती ने कम समय में मॉडलिंग की दुनिया में अच्छा खासा नाम कमाया है।
इन दिनों नाईट वियर ब्रांड के शोप शुकून ओर शुगर हिल जैसे कई फैमस ब्रांड के हाल में ही शूट्स किय है इन दिनों वह लॉकडाउन में काफी बिजी हुई है ओर घर पर रहकर काम करते हुए समय व्यतीत कर रही है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण अभी गाने के शूट्स बंद है जैसे ही लॉकडाउन खत्म होता है वैसे ही एक नया शोंग एक फैमस यूट्यूवर के साथ करने की तैयारी है। (RIHAN ANSARI 9927141966)