

अभिनव अग्रवाल की रिपोर्ट
नजीबाबाद। माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। विभिन्न कार्यक्रमों के साथ समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
माहेश्वरी समाज की ओर से माहेश्वरी धर्मशाला में महेश नवमी उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष शिव कुमार माहेश्वरी, विशिष्ट अतिथि महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मधू माहेश्वरी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ महेश वंदना और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समाज के पूर्व मंत्री विशाल माहेश्वरी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समाज के बच्चों कान्हा डेजी, दिव्यांश, तन्मय, सोम्या तोषनीवाल, दृष्टि, विनीता, मोनिका, कविता ने रंगारंग कार्यक्रमों से समा बांधा।
शैलेंद्र माहेश्वरी ने अपनी पत्नी की स्मृति में छवि माहेश्वरी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शिवकुमार माहेश्वरी, मधु माहेश्वरी, विपिन लाहोटी, अनुपम माहेश्वरी, राजूल रंधर, लक्ष्मी तोषनीवाल, माधव डेजी, विशाल माहेश्वरी, विनोद मोदी, प्रदीप डेजी ने अपने संबोधन में माहेश्वरी समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहने का आह्वान किया।
माहेश्वरी समाज की विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेताओं हिमांशी, प्रियांशी, मृगांक, हर्षिता, श्वेता, रितिका, कृति, मधु, पुष्पा, उमा, राजबाला, विनीता, डॉ. दीपिका माहेश्वरी को प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।



PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.