

M.s Ali अपनी कला के ज़रिए लोगों को बनाया दीवाना, किया परिवार का नाम रोशन
किसी ने क्या खूब कहा है,
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनियां उसके साथ होता है,
जिस-जिस पर यह जग हंसा है,
उसी ने इतिहास रचा है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा यह शख्स, इनका पूरा नाम मोहम्मद शैफ अली है इन्हें लोग एमएस अली (M.s Ali) के नाम से जानते हैं,
ये बिहार के मधेपुरा जिला के पैना पंचायत के रहने वाले हैं, यह एक साधारण परिवार से बिलॉन्ग करता है, इसी परिवार के M.s Ali की कहानी भी कुछ अलग बयां करती है! इनके परिवार इन्हें इंजीनियर बनाना चाहता था, इनके बड़े भाई ने आईटीआई की पढ़ाई करने पूर्णिया के ITI कॉलेज 2018 में भर्ती करवाया, और उसने सच्ची लगन से उच्चतम अंक लाकर कॉलेज टॉपर अवार्ड का हकदार भी बना।
( College topper award image )






और उसके मन में आया कि मैं एक एक्टर भी बन सकता हूं उसने घर वाले को बगैर बताए 2019 में यूट्यूब चैनल बनाया। और लोगों का मनोरंजन करने लगा दर्शक ने भी बहुत सपोर्ट किया 1 साल के अंदर उसने एक लाख सब्सक्राइबर पूरा कर यूट्यूब अवार्ड (सिल्वर प्ले बटन) अपने नाम किया!
(YouTube silver play button image)
साथी ही लगातार ट्रेंडिंग वीडियो भी दिया जिसमें कि एमएस अली पुष्पा के रूप में लोगों को बहुत पसंद आए और इस वीडियो को 60M दर्शक ने देखा।
**पुष्पा वायरल विडियो देखें 
**


अभी उनके चैनल पर करीब चार लाख सब्सक्राइब हैं, उसके बाद इंस्टाग्राम पर msali.07 के नाम से अकाउंट बनाया और अलग-अलग रूप में वीडियो बनाकर दर्शकों को मनोरंजन किया।
कभी बच्चा बनकर कभी लड़की बनकर तो कभी बॉलीवुड एक्टर के रूप में आकर, कई बच्चे हैं जो M.s Ali के साथ कला दिखाते हुए लोगों को बहुत पसंद आते हैं, ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं!
***वायरल विडियो देखें
***


शिशु के अंदाज में

बॉलीवुड अभिनेता के अंदाज में 

लड़की के अंदाज में 

इंस्टाग्राम पर अभी M.s Ali के करीब चालीस हजार फॉलोअर्स हैं। यह मुख्य रूप से स्टैंड अप कॉमेडियन और मिमिक्री कलाकार है, अभी तक कई स्टेज शो भी कर चुके हैं जैसे Mr.Miss & Mrs Face of Bhagalpur,
इन दिनों M.s Ali का फनी विडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, वीडियो देखकर लोग फनी कॉमेंट करते हैं।







PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe

