

मूसलाधार बारिश से अजमल खां रोड हुआ तालाब में तब्दील
मुगलूशाह के मोहल्लेवासियों में चेयरमैन के प्रति नाराज़गी
सोशल मीडिया पर भी लोगो ने चेयरमैन को घेरा




नजीबाबाद: अजमल खां रोड तेंज बारिश से तालाब में तब्दील हुआ भारी बारिश से शहर के कई मौहल्लों में जलभराव, घरो व दुकानों के अंदर घुसा पानी, खाने पीने का सामान खराब, कई घरों के चूल्हे पड़े ठंडे, और नजीबाबाद में जगह जगह जलभराव से शहर के हालात खराब पायलट को नगर की जनता याद कर रही है नजीबाबाद तहसील के आसपास के क्षेत्रो में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा गई है भारी बारिश से बिजली व पानी से लोग तरस गए। जगह जगह जलभराव होने से नगर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। लोगो के घरों व दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। जिससे लोगो के घरों व दुकानों में रखा जरूरी व खाने पीने का सामान खराब हो गया। कई घरों के चूल्हे ठंडे पड़ गए। लोग अपने घरों में कैद हो गए। मुगलूशाह स्तिथ अजमल खा रोड पर चार फिट और छह फिट के ऊपर बारिश के पानी में खड़ी चार पहिया गाड़िया डूब गई, शीशों तक पानी पहुच गया। वही बारिश से आवागमन बाधित हो गया, घरों में लोग कैद हो गए। शहर की सड़के भी तालाब में तब्दील हो गई। सड़को पर भरे पानी मे छोटे छोटे नासमझ बच्चे तैरते दिखाई दिए। जगह-जगह जलभराव से शहर के हालात खराब हो गए, यहां तक की जहां कभी आज तक पानी नही भरा वहां भी आज पानी भरा हुआ दिखाई दिया। बारिश से नजीबाबाद के मौहल्ला मुगलूशाह, बसंती माता, मुनीरगंज, सब्नीग्रान, कत्थोवाली मस्जिद, शीशियों वाली भट्टी, बिसातियान, तहसील रोड आदि कई स्थानों पर जलभराव की समस्या रही। बरसात की पहली बारिश से जहां मौहल्लों में जलभराव की समस्या उतपन्न हुई। तो वही वर्तमान चेयरमैन के बड़े बड़े दावों की पोल भी खुल गई। वर्तमान चेयरमैन को नगरवासियों व खासकर मौहल्ला मुगलूशाह के लोगो ने याद किया। लोगो का कहना था कि चुनाव के दौरान चेयरमैन साहब मौहल्ला मुगलूशाह में बारिश के दिन पानी में उतरे थे, खूब फ़ोटो खिचवाये थे, वीडियो बनवाई थी, और मोहल्लेवासियों को आश्वासन दिया था कि चेयरमैन बनते ही सबसे पहले मेरी पहली प्राथमिकता जलभराव की समस्या से निजात दिलाना होगी। लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह आना तो दूर फोन उठाना गवारा नही समझते और पहचानते तक नही। लोगो ने कहा कि चुनाव के दौरान मुगलूशाह के जलभराव में खड़े हो कर फ़ोटो खिंचवाने वाले चैयरमैन को इस समय मुगलुशाह का दौरा कर उनका हालचाल जानना चाहिए, जलभराव से मुगलुशाह का बहुत बुरा हाल है। बरसात से पहले होने वाली नालों की तलछट सफाई होती है। लेक़िन इस बार शहर के नालों की सफाई नाम मात्र को हुई है। मौहल्ला मुगलूशाह के मौहल्लेवासियों का कहना है कि जिस तरह से नालो की सफाई होनी चाहिए थी, इस बार उस तरह से नही हो पाई। नालों में अभी भी कई कई फुट गहरी गंदगी जमी है, और नाले कूड़े करकट से अटे पड़े है। भारी बारिश से नगर के मौहल्ला मुगलूशाह सहित कई मौहल्लों में हुए जलभराव की समस्या उत्तपन्न हुई। मुगलूशाह के मोहल्लेवासियों में चेयरमैन के प्रति नाराज़गी देखने की मिली। वही सोशल मीडिया पर भी लोगो ने चेयरमैन को जमकर घेरा। नगरवासियों, मोहल्लेवासियों व सोशल मीडिया पर उठी आवाज़ को देखते हुए दोपहर में वर्तमान चेयरमैन मौहल्ला मुगलूशाह पहुचे। जहां उन्होंने मोहल्लेवासियों का हाल चाल जाना। वर्तमान चेयरमैन ने कहा कि यह समस्या 25 से 30 साल पुरानी और बड़ी समस्या है, मैने अभी एक महीने पहले ही शपथ ली है, इस समस्या के समाधान के लिए अभी समय लगेगा, दो या तीन सालों में इस समस्या का पूर्ण रूप से समाधान कराया जाएगा। मोहल्लेवासियों के दुख में शामिल हु, इनका दुख मेरा दुख है।




PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe
