मिस्टर रेयान सिंघानिया बिहार के पटना में रहने वाले हैं। उनकी जिंदगी मैं उन्हे Demotivate करने वाले लोग काफ़ी मिला पर कुछ लोग एसे भी मिला जो एन्हे हमेशा motivate करते रहे. अनकी family उनके माँ पापा उनके बड़े भाई जो हमेंसा उन्हें उनके गलतियो से सिखने बोलते रहे आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहे. रेयान को अपनी जिंदगी में Rejection/ selection दोनो का सामना करना पड़ा. काफ़ी समय तो कुछ ज़्यादा demotivate हो गया कि उनको ये लगा कि वो कुछ भी नहीं कर सकते हैं. फिर रेयान ने सोचा कि अब मुझे काफी मेहनत करनी है और सभी को दिखाना है रेयान पुरा Change hone lga use kisi ki बात का कुछ फ़र्क प्रा और ना समाज का। रेयान बहुत चेंज हो गया था. उसे demotivation se motivation मिलती रही .
रेयान का First Modeling competition participate किया था. 2019 में पटना मैं हुआ था. Mr & Mrs perfect Bihar का show किया और अपनी मेहनत से First Runner up title जीता. और अपने समाज और अपने परिवार का नाम रौशन किया। उसका सपना था की अच्छा Model बना. और Mr world ka title भी जीते. हमारा देश कोरोना आजाने के कारण दो साल तक कुछ नहीं किया..फिर रेयान ने 2022 में उत्तर प्रदेश का show किया . Show का नाम mr nd miss purvanchal raising star का विजेता हुआ. जिस दिन कार्यक्रम था उसी दिन उसके पापा का पैर फ्रैक्चर हो गया था। वो बहुत दुःखी हो गया. और सोच रहा हूं कि अब क्या करूं। और वो रोने लगा. और अपने पापा को बहुत याद कर रहा था. फिर उसने सोचा कि जिंदगी में खुशी या गम तो आते रहते हैं और वो बहुत मेहनत किया और शो को जीता .सभी लोग व्हा पर खुस था. और घर पर भी सब खुश थे। रेयान का तेरा शो उत्तर प्रदेश के गोंडा शहर बहराईच में हुआ था। या फिर वो हार गया था.. और वो बहुत दुखी हो गया था.और रेयान को मॉडलिंग शो karne के लिए पैसे नहीं मिलते थे . वो खुद मेहनत करता था बच्चे लोगों को डांस सिखाता था. और वो पैसे से मॉडलिंग करता था. कभी-कभी स्टेशन पर ही सो जाता था। क्यू की उसके पास एतने पैसे नहीं रहता था. कि वो होटल में रह सकता था.एक बार तो पैसे ना रहने पर बिना टिकट का सफर करना शुरू कर दिया था.धीरे-धीरे अपने जीवन में आगे बढ़ता रहा.उसके अध्यापक वेद मेहता थे। वह बहुत प्रेरक शिक्षक है
उनके बातों के रास्ते पर चलता रहा। फिर रेयान ने असली खिताब मिस्टर एंड मिस उत्तर प्रदेश का विजेता रहा.
मिस्टर और मिस कानपुर का खिताब जीतने के बाद देवरिया पर भी कब्ज़ा जमाया.
शो का नाम Bang Bang था. मोडलिंग Deep sachaar sir से सिखा. उन्हें रेयान को बहुत अच्छे से सिखाया और एक अच्छा इंसान भी बनाया। रेयान जानता था कि गुरु बिना ज्ञान नहीं है। गुरु की हमें आदर करनी चाहिए ए रेयान की परवरिश थी। फिर रेयान ने दिल्ली फैशन शो वीक किया और काफ़ी रनवे शो भी किया.
धीरे-धीरे रेयान का लेवल ऊपर हो गया। और वो टीवी रियल्टी शो मैं भी काम करने का मौका मिला. शो का नाम LOVE & WAR था.फिर रेयान ने इंडिया का सबसे बड़ा मॉडलिंग शो किया। EXOTIC MR INDIA का .और रेयान ने व्हा से जीत कर अपने शहर का नाम रौशन किया। रेयान के घर वाले और उसके दोस्त सभी काफी खुश थे.रेयान ने फिर इंडिया का सब से बड़ा शो किया OMG FACE OF THE YEAR SEASON 2.
और वो ऑल इंडिया टॉप 15 में था.. यूपी और बिहार में सिर्फ रेयान का सिलेक्शन हुआ था। .रेयान को फिर अच्छा-अच्छा काम ब्रांड शूट Amazon & FLIPKART.और भी काम मिला. बड़ा बड़ा शो का CHOREOGRAPH किया GROOMING भी दी. और JUDGING भी की..रेयान कहता है कि बहुत जल्द मिस्टर वर्ल्ड वी जीत कर लाएंगे।और अपने देश शहर का नाम रोशन करेंगे.
रेयान ने सभी को 2 बात बोली है.. 1. हमेशा कुछ सीखो रो और अच्छा करो।
2. अपने आत्मविश्वास और मेहनत से हर कुछ पाओ जो तुम पाना चाहते हो. और वो आपको कोई रोक नहीं सकता…
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe