नगीना लोक सभा से चुनाव लड़ने की मजबूती से है तैयारी अनिल सूद
बाक्स भाजपा नेता अनिल सूद का नजीबाबाद पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
नजीबाबाद /बिजनौर : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व मध्य प्रदेश के सह प्रभारी अनिल सूद ने भाजपा के चल रहे जनसंपर्क कार्यक्र के दौरान नजीबाबाद के भाजपा के नगरपालिका चेयरमैन पद के प्रत्याशी रहे नकुल अग्रवाल के निवास पर प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के तमाम पदाधिकारियों के सामने 2024 में लोकसभा का नगीना सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की और कहा मैं अनुसूचित वर्ग से आता हूं और नगीना लोकसभा सीट भी सुरक्षित है इसलिए पार्टी की नजर मुझ पर पड़ती है तो मैं पूर्ण विश्वास के साथ क्षेत्र व क्षेत्र की जनता का चौमुखी विकास कराऊंगा और बहुत मजबूती से चुनाव लड़ूगा वार्ता के दौरान महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मोनिका यादव रुस्तम यादव जिला मंत्री बलराज त्यागी भागूवाला मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति रणवीर सिंह निराला शेखर नमन गुप्ता नकुल अग्रवाल सहित कई कार्यकर्ताओं ने अनिल सूद को समर्थन दिया और कहां पार्टी किसी को भी प्रत्याशी बनाएं चाहे आप हो या और कोई भी हमें अपनी नजीबाबाद विधानसभा से ज्यादा से ज्यादा वोट दिलवा कर अपनी लोकसभा नगीना को भारी मतों से विजय बनवाना है
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe