नजीबाबाद जिला सहकारी बैंक के संचालक निर्वाचित होने पर बलराज त्यागी को किया सम्मानित
भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री बलराज त्यागी को अभी हुए जिला सहकारी बैंक के चुनाव में निर्विरोध बैंक के संचालक नियुक्त होने पर जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी भाजपा भागूवाला के मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह,अरविंद विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से मिठाई खिलाकर एवं भारत माता का चित्र देकर सम्मानित किया उन्हें संचालक बनने पर बधाई दी इस अवसर पर चौधरी इसम सिंह ने कहा कि बल राष्ट्रीय गीत भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं उन्होंने पार्टी संगठन के लिए अनेक कार्य किए उनके नेतृत्व में जिला सहकारी बैंक में और सराहनीय कार्य होंगे क्योंकि जिला सहकारी बैंक में फिर से भाजपा नेता श्री दिनेश कुमार जी सहित पूरा संचालक मंडल निर्विरोध निर्वाचित हुआ है यह निर्वाचन भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है कि दिनेश कुमार के नेतृत्व में बैंक में ऐतिहासिक सुधार हुए हैं आगे भी सहकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे बलराज त्यागी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe