

गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आश्रम फुलसंदा में गुरु पूर्णिमा उत्सव समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूरे भारतवर्ष से लाखों की संख्या में बाबा के अनुयाई सम्मिलित हुए और सभी ने अपने गुरुदेव को श्रद्धा पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया कार्यक्रम में नहटौर विधायक ओम कुमार व बिजनौर विधायक मौसम चौधरी ने बाबा के चरणों में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया वही इस अवसर पर देवपुत्री पुण्यगंधा ने राग मारवा प्रस्तुत किया आश्रम की और से श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भंडारे का आयोजन किया गया बाबा ने कहा हर व्यक्ति के जीवन में मानवतावाद राष्ट्रवाद ईश्वरवाद का होना जरूरी है सभी लोगों को आपस में एक दूसरे की मदद करनी चाहिए अपने राष्ट्र को सर्वोपरि रखना चाहिए और समय आने पर राष्ट्र के लिए सब कुछ त्याग देना चाहिए अपने जीवन में एक ईश्वर की आराधना करनी चाहिए देवताओं का धर्म सनातन धर्म है और उनका धर्म ग्रंथ वेद हैं अगर आपने इसे नहीं पढ़ा है तो आज से ही वेद ग्रंथ को सृच्चाओं का अर्थ सहित पाठ करें वही आश्रम की व्यवस्था अग्नि देवता, राहुल देवता, करण सिंह, समंदर, धनपति देवता, ब्रम्हदत्त शर्मा, धनकुबेर, बब्लू देवपुत्र, सुमन देवपुत्र, यमज्योति, गरुड़ देवता आदि सत्संगियों ने की।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe