फ़िरोज़ाबाद के थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम के द्वारा सर्राफा विशाल गोयल के यहां हुई चोरी का किया गया सफल अनावरण तीन शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार
फ़िरोज़ाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट
एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत विशाल गोयल के यहां हुई चोरी के मामले का किया गया अनावरण जिसमें थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम के द्वारा तीन शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार जिनके कब्जे से शत प्रतिशत माल 446 ग्राम सोने के आभूषण जिसकी कीमत 30 लाख रुपए के आसपास है इसके साथ इन तीनों अपराधियों को किया गया गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा पुलिस अधीक्षक एसपी ग्रामीण के दिशा निर्देशन में क्षेत्र अधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद मैं पुलिस टीम गठित कर उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था उपरोक्त आदेश के पालन में टीम गठित की गई थी वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी मुखबिर की खास सूचना पर 3 7 2023 को थाना सिकंदरा जनपद आगरा से गिरफ्तार किया गया जिसमें मुख्य अभियुक्त राकेश वर्मा द्वारा बताया गया कि मेरे ऊपर बाजार का लगभग 25 लाख रुपया उधार था वह मैं विशाल गोयल से माल लिया करता था तो मैंने सुनियोजित तरीके से विशाल गोयल के यहां उपरोक्त माल को अपने बेटे के जरिए चोरी करा लिया था जिसके बाद में और मेरे बेटे यहां से फरार हो गए थे अभियुक्त गणों की निशानदेही पर उसके घर से 19 अंगूठी पीली धातु 34 कुंडल पीली धातु 3:30 कुंडल पीली धातु पांच चयन पीली धातु 20 चयन पीली धातु एक अंगूठी पीली धातु इन सब का कुल वजन 12 .320 ग्राम के आसपास है इसमें तीनों अभियुक्तों का नाम इस प्रकार से हैं राकेश वर्मा पुत्र रामगोपाल वर्मा उम्र करीब 56 वर्ष निवासी कटरा मीरा थाना शिकोहाबाद अभिजीत वर्मा पुत्र राकेश वर्मा उम्र करीब 27 वर्ष निवासी कटरा मीरा थाना शिकोहाबाद अभिषेक उर्फ सोनू पुत्र राकेश वर्मा उम्र करीब 25 वर्ष निवासी कटरा मीरा थाना शिकोहाबाद इन तीनों अभियुक्तों को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई करते हुए भेजा गया जेल वहीं पर एसपी ग्रामीण के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया राकेश वर्मा पुत्र रामगोपाल वर्मा यह बड़ा ही शातिर किस्म का विभिन्न धाराओं में थाना शिकोहाबाद में इस के नाम से मामला पंजीकृत हैं
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe