Home / Latest News / जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत मौढ़ा में चैपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना और संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए किया जागरूक

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत मौढ़ा में चैपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना और संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए किया जागरूक


जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत मौढ़ा में चैपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना और संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए किया जागरूक
फ़िरोज़ाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट
फ़िरोज़ाबाद में सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी स्तर पर समीक्षा करने व विकास  कार्यों की स्थिति जानने एवं स्थानीय स्तर पर जनता की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने के उददेश्य से जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बुधवार को विकास खण्ड फ़िरोज़ाबाद की ग्राम पंचायत मोढ़ा में जनचैपाल लगाकर ग्रामीणों की एक-एक कर समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने जनचैपाल में प्राप्त शिकायतोें को निस्तारण कराने के लिए मौके पर ही उपस्थित सम्बन्धितों अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवत्ता के साथ शिकायत निस्तारण करों। जन चैपाल में अधिकारियों द्वारा राशन, बिजली, पानी, दवा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बृद्ध जनों की पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास की जानकारी दी गयी। चैपाल में जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए वर्षा काल में संचारी रोग व वैक्टेरियाजनक रोगों पर प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए विस्तार से समझाया। उन्होने कहा की कहीं भी पानी एकत्रित न हाने पाऐ, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, कहीं भी ऐसी चीजें न रखें जिससे मच्छर पैदा हो,। उन्होने कहा कि बरसात के मौसम में अगर पानी शुद्ध नही है तो संक्रामक रोंग जैसे डायरिया आदि रोगों का खतरा  बढ़ जाता है पानी जब भी पीए उसको उबाल कर व ठण्डा करके पीऐं। उन्होने गावों वासियों से चैपाल के दौरान सीधा संवाद करते हुए पूछा कि गांव में आशा व एएनएम आतीं है, जिस पर गांववासियों ने बताया कि आशा व एएनएम आतीं है। उन्होने आशा व एएनएम को निर्देश दिए कि घर पर कोई प्रसव न हो और आशा व एएनएम गर्भवती महिलाओं व बच्चों को टीका अवश्य लगवाऐं। उन्होने आशा व एएनएम को संचारी रोगों से बचने के लिए लोगों में जनजागरूकता लाने के निर्देश दिए। चैपाल के दौरान उन्होने हेल्पलाइन नम्बरों 108, 102, 112 के बारें में विस्तार से बताया। उन्होने महिलाओं को स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वंय सहायता समूहों को सक्रिय करने पर जोर दिया और कहा कि महिलाऐं सक्रिय होकर अपने समूह की आय बढाऐं। उन्होने जन चैपाल के दौरान दी जा रही सभी प्रकार की पेंशन की जानकारी प्राप्त की कि सभी लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त हो रही है अथवा नही जिन पात्र लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त नही होने की जानकारी होने पर उन्होने मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक वृहद कैम्प लगाकर सभी पात्रों के ऑनलाइन आवेदन कर लाभान्वित करें। गांव में आयोजित चैपाल के दौरान खाद्य प्रसंस्करण, समाज कल्याण, आयुष्मान कार्ड, विकलांग कल्याण, विद्युत, चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के कैम्प लगाकर लोगों को जानकारी दी गयी। जनचैपाल के दौरान जिलाधिकारी ने धात्री महिलाओं को फल व पौष्टिक आहार से भरी टोकरी देकर गोद भराई रस्म पूरी की। इसके साथ उन्होने छः माह पूरे कर चुके बच्चों को अपने हाथों से खीर खिलाकर अन्नप्रासन्न कराया। चैपाल में डीपीआरओ नीरज सिन्हा, जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, उप निदेशक कृषि, एडीओ पंचातय सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहें।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www.youtube.com/channel/UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A  PLZ Subscribe

About Rihan Ansari

Check Also

I LOST YOU

🔊 पोस्ट को सुनें I LOST YOU I lost you once; I lost me, too, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow