नजीबाबाद। नगर के युवा समाजसेवी अभिनव अग्रवाल एडवोकेट और आदित्य अग्रवाल आज सरस्वती पुस्तकालय दोपहर 12:30 बजे पहुंचे, जहां दोनों प्रत्याशियों को सरस्वती पुस्तकालय के सूचना पट पर पढ़कर पता लगा कि पुस्तकालय 4:00 बजे खुलेगा। दोनों प्रत्याशी शाम को 4:00 बजे सरस्वती पुस्तकालय पहुंचे। उस वक्त भी सरस्वती पुस्तकालय बंद था। सरस्वती पुस्तकालय के सूचना पट पर साप्ताहिक बंदी की कोई भी सूचना नहीं लिखी हुई है। उन्होंने सरस्वती पुस्तकालय के चुनाव अधिकारियों एवं सरस्वती पुस्तकालय की संपूर्ण कार्यकारिणी के खिलाफ धरना दिया। उन्होंने कहा कि सरस्वती पुस्तकालय के चुनाव अधिकारियों ने सोची-समझी साजिश के तहत लोकतंत्र की हत्या की है। उन्होंने मिलीभगत कर सरस्वती पुस्तकालय की संपूर्ण कार्यकारिणी निर्विरोध बना ली है। बताते चलें कि नगर के युवा समाजसेवी अभिनव अग्रवाल एडवोकेट और आदित्य अग्रवाल ने सरस्वती पुस्तकालय के अंतरंग सदस्य पद हेतु चुनाव में अपना नामांकन पत्र भरा था। जोकि सरस्वती पुस्तकालय के चुनाव अधिकारियों द्वारा निरस्त कर दिया गया था। दोनों प्रत्याशियों द्वारा दिनांक 12 जून 2023 को उनका नामांकन पत्र क्यों निरस्त किया गया है, उसका लिखित में स्पष्टीकरण मांगा था। 15 दिन बीत जाने के बाद भी सरस्वती पुस्तकालय के चुनाव अधिकारियों द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया गया है। अभिनव अग्रवाल एडवोकेट और आदित्य अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि बिना किसी कारण के उनका नामांकन पत्र निरस्त किया गया है। इसकी विज्ञप्ति उनके द्वारा कई समाचार पत्रों में दी गई थी। समाचार पत्रो के संवाददाताओं द्वारा इस संबंध में चुनाव अधिकारियों का पक्ष जानना चाहा था। कई समाचार पत्रों से ज्ञात हुआ कि चुनाव अधिकारी ने उनका फोन रिसीव नहीं किया। एक संध्या दैनिक समाचार पत्र में चुनाव अधिकारियों ने अपना पक्ष बताया कि चुनाव न्याय पूर्वक किया गया और जल्द ही दोनों प्रत्याशियों को उनके द्वारा मांगा गया जवाब दे दिया जाएगा। दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव अधिकारियों एवं चुनी गई निर्विरोध कमेटी पर मिलीभगत का आरोप लगाया था। उनके द्वारा चुनाव निरस्त कराए जाने की मांग की गई थी और चुनाव निरस्त न करने पर आंदोलन एवं कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई थी। अभिनव अग्रवाल एडवोकेट और आदित्य अग्रवाल ने कहा कि संध्या दैनिक समाचार पत्र में जैसा कि लिखा था कि जवाब दे दिया जाएगा, उसके बाद भी 7 दिन बीत गए हैं। परंतु चुनाव अधिकारियों द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है। दोनों प्रत्याशी आज सरस्वती पुस्तकालय के बाहर धरने पर बैठे और उन्होंने कहा कि जल्द ही हमें हमारे नामांकन पत्र को निरस्त करने का कारण बता दें नहीं तो इस संबंध में वह उपजिलाधिकारी नजीबाबाद से मुलाकात कर सरस्वती पुस्तकालय के चुनाव अधिकारियों एवं संपूर्ण कार्यकारिणी के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपेंगे। अभिनव अग्रवाल एडवोकेट और आदित्य अग्रवाल ने कहा कि अगर हमने इस बार अन्याय के खिलाफ आवाज नहीं उठाई तो आगे भी ऐसे ही सरस्वती पुस्तकालय में धांधले बाजी होती रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर उनका नामांकन पत्र बिना किसी वजह के निरस्त किया गया होगा तो वह पीछे नहीं हटेंगे और इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe