Breaking News
Home / Latest News / फ़िरोज़ाबाद में धूमधाम से मनाया गया कन्या जन्मोत्सव, विभिन्न योजनाओं एवं टोल फ्री नंबरों के प्रति किया जागरुक

फ़िरोज़ाबाद में धूमधाम से मनाया गया कन्या जन्मोत्सव, विभिन्न योजनाओं एवं टोल फ्री नंबरों के प्रति किया जागरुक


 

फ़िरोज़ाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट
फ़िरोज़ाबाद में ।यूथ 20, मिशन शक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान और पर्यावरण महोत्सव के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला कल्याण विभाग फ़िरोज़ाबाद से महिला शक्ति केंद्र, जनआधार कल्याण समिति, चर्चित फाउंडेशन और एसएम कम्प्यूटर की टीम द्वारा विशेष जन जागरुकता कार्यक्रम व स्बाव लंबन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें, सम्बंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न माध्यमों से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं, साईबर क्राइम, हेल्पलाइन नंबर व विधिक साक्षरता के प्रति जागरुक किया गया व शपथ दिलाई। इस दौरान महिला कल्याण अधिकारी अनम अकाशा ने नवजात बेटियों के साथ केक कटवा कर कन्या जन्मोत्सव मनाया और शिव समर कैंप में प्रशिक्षण लेने वाली बेटियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ साथ टीबी मुक्त भारत व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश यजुवेंद्र विक्रम एवं महिला कल्याण अधिकारी फ़िरोज़ाबाद अनम अकाशा सहित जिला समन्वयक मोहिनी शर्मा व प्रभारी चिकित्साधिकारी रसूलपुर प्रियंका पान्डे और जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर और टीबी चैम्पियन खुशी प्रजापति ने वृक्ष पर रेड टेप मूवमेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश यजुवेंद्र विक्रम ने विधिक सेवाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि,राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जरूरतमंद एवं पीड़ित पक्षकारों को नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है। पारिवारिक मामलों में सुलह समझौते हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में एक मध्यस्थता केंद्र स्थापित किया गया है, जहां पर पारिवारिक मामलों में प्राधिकरण की ओर से नियुक्त मध्यस्थों द्वारा सुलह समझौता कराया जाता है। उन्होंने यह भी बताया गया कि, पति-पत्नी के मामलों में विवाद होने पर पुलिस द्वारा तुरंत गिरफ्तारी नहीं की जा सकती अपितु ऐसे मामले को पहले सुलह हेतु मध्यस्थता केंद्र पर भेजा जाना अनिवार्य है। विधिक सेवाओं की जानकारी हेतु जनपद के दीवानी न्यायालय में कार्यरत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला जज अथवा सचिव/अपर जिला जज तथा जनपद की समस्त तहसीलों में कार्यरत तहसील विधिक सेवा समितियों के सचिव/तहसीलदार से या उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के टोल फ्री नंबर 1800 419 0234 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
महिला कल्याण अधिकार  अनम अकाशा ने पुलिस हैल्पलाइन नंबर डॉयल 112,  महिला पावर लाइन नंबर 1090, महिला हैल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हैल्पलाइन नंबर 1098 आदि की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें साईबर अपराध के प्रति जागरुक किया और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि, अप्रैल 2020 से अबतक 23 वर्ष से कम उम्र के जिन बच्चों ने अपने माता या पिता अथवा दोनों को खोया है। वे, नियमानुसार इस योजना हेतु आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। महिला कल्याण अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में मौजूद बालिकाओं को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर स्नातक में एडमिशन लेने के लिए मोटिवेट किया गया एवं प्राप्त किए गए प्रमाण पत्रों से आगे विभिन्न प्रकार के रोजगार उत्पन्न कर आगे बढ़ाने की भी प्रेरणा दी जिससे महिला शक्ति को अपनी पहचान मिल सके। जिला समन्वयक मोहिनी शर्मा ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि, सिर्फ, आर्थिक रुप से कमजोर दो बच्चों वाले परिवार की उन बेटियों के लिए है जो, किसी भी विद्यालय में पढाई कर रही हैं और पात्रता की श्रेणी में आती हैं। महिला उत्पीड़न, शोषण, घरेलू हिंसा आदि समस्याओं के समाधान या अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में दबरई स्थित विकास भवन के कमरा नंबर 124 या विभाग के सक्षम अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से टीबी चैम्पियन खुशी प्रजापति, जनआधार कल्याण समिति सदस्य विजय कुमार वर्मा’ सौरभ अग्रवाल, चर्चित फाउंडेशन कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह एवं एसएम कम्प्यूटर के डायरेक्टर श्याम माथुर सहित खुशबू गुप्ता, मुस्कान, एसएमजी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पंकज प्रकाश पाठक, रितेश लहरी, उत्कर्ष पाठक, जतिन, खुशबु, वंशिका, हिबा, स्वेता, अरविंद व अन्य समाजिक कार्यकर्ता शिक्षक शिक्षिकायें और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्टीकर चस्पा एवं हस्ताक्षर अभियान कर कार्यक्रम पूर्ण किया गया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www.youtube.com/channel/UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A  PLZ Subscribe

About Rihan Ansari

Check Also

ग्लैम्रस फेस ऑफ़ इंडिया बनी नित्या उपाध्याय और मिसेज खुशी सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें ग्लैम्रस फेस ऑफ़ इंडिया बनी नित्या उपाध्याय और मिसेज खुशी सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow