

नजीबाबाद ग्राम मुस्सेपुर में भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह के आवास पर जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर दी इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य करण सिंह सैनी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी श्रद्धांजलि सभा में पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य करण सिंह सैनी ने अपने संबोधन में कहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश को एक सूत्र में बांधने का जो संकल्प लिया था उसे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 35ए हटा कर एक निशान एक विधान एक संविधान की परिकल्पना को पूरा किया है हम सब कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि हम सब एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें देश की सत्ता नरेंद्र मोदी जी को सौंपने के लिए कार्य करें यही सच्ची श्रद्धांजलि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को हम सब कार्यकर्ताओं की होगी इस श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह भाजपा पिछड़ा मोर्चा के सोशल मीडिया जिला प्रमुख रितेश सेन, अरविंद विश्वकर्मा, सुमित गुर्जर, संजीव गुर्जर, हरपाल सिंह, मुकेश कुमार, सरदार सतवंत सिंह, मौजूद रहे
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe