Breaking News
Home / Latest News / नारी समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसके बिना समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है   

नारी समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसके बिना समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है   


नारी समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसके बिना समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। नारी के अंदर सहनशीलता, धैर्य, प्रेम, ममता और मधुर वाणी जैसे बहुत से गुण विद्यमान है जो कि नारी की असली शक्ति है। नारी देवीय रूप है इसलिए नारी शक्ति सब पर भारी है। बात जब सुशांत सिंह राजपूत के न्याय कि हो या दिशा, जिया खान के न्याय की। SSR Warriors Team की महिलाएं अग्रिम पंक्ति में खड़ी रहती हैं। इस टीम में सुशांत की त्रिशुला हैं लवली चौबे, रुपल नागड़ा और ऋचा वर्मा, जो इस केस मैं शुरुआत से अपनी आवाज़ों को उठाती आ रही हैं। बात करते हैं रुपल नागड़ा जी की जो एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, ये हर महीने मांट ब्लैंक जा कर सुशांत की याद में दिया जलाती हैं और ये पहली महिला है जिन्होंने अकेले सबसे पहले जा कर इस न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाई थी। रुपल ने अपनी पढ़ाईबिज़नेसमैनेजमेंट सेकी है। क्या देश और क्या विदेश लवली चौबे जी कैंसर से जूझ रही हैं और सुशांत के लिए कैलिफोर्निया में लगातार प्रोटेस्ट करती हैं। इन्होंने बिल बोर्ड्स लगवाया। लवली जी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ साथ पत्रकारिता का कोर्स भी कर चुकी हैं। पटना जो सुशांत जी जन्मभूमि है, वह से हैं कंप्यूटर साइंस की प्रोफेसर ऋचा वर्मा। ऋचा जी ने काफी सारे ग्राउंड प्रोटेस्ट किए हैं। इन्होंने तो सुशांत के लिए गंगा नदी में दीप जलाकर प्रवाहित किया, संत करेंस स्कूल जहां से सुशांत पढ़े हैं और खुद ये भी वहीं की विद्यार्थी रही हैं, सुशांत के जन्मदिन पर पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण को बाल दिया। सुशांत के सपनों को साकार करने का हर संभव प्रयास करते हुए छोटे बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कि। ये तीनों सोशल मीडिया पर लाइव कार्यक्रम आयोजित करती हैं और विभिन्न क्षेत्रों से ऐसे लोगों को आमंत्रित करती हैं जिनकी प्रतिभा कम लोग जानते हैं या फिर नहीं जानते। ये तीनों घर का काम करते हुए अपने व्यवसाय और सुशांत के लिए भी समर्पित हैं। इन्होंने बॉलीवुड वालों द्वारा किए गए विज्ञापनों का बहिष्कार किया, जो आज चर्चा का विषय है। ऋचा वर्मा ने फ्रैंकली बुलीवुड नमक एक पुस्तक लिखी है जिसमें बॉलीवुड के काले सच को उजागर किया है, रुपल जी ने बॉयकॉट बॉलीवुड एंडोर्स प्रोडक्ट से सबको जगाया और ये तो एप्लीकेशन के साथ सीबीआई, ईडी, एनसीबी के दफ़्तर जा चुकी हैं लवली जी ने हॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत की बिलबोर्ड लगा कर कीर्ति स्थापित कर दी। ये महिलाएं दुनिया भर से जुड़ी हैं और ये सभी को अपना परिवार मानती हैं। सबको प्यार और सम्मान करती हैं। अपनी टीम को ये सुशांत की त्रिशुला परिवार मानती हैं और इनके लाखों में देश विदेश से सदस्य हैं परिमल, नागेंद्र, अरुण सिंह, नीतू नाइक, प्रीति प्यासी, नीतू ददानानी, अरुण आरटी, महेश सचिन, लीना, सुशीला, रत्ना, सुमन, देविका, मोहिनी, कोमल, ऋतु, सुरभि, ऊष्मा, पूजा , अनिंदिता, दिव्या, निधि, आशीष, शिखा, राधिका, हेली, सीता, पृषा, सारा, रोमा, गंगा, चंचल, धनंजय, प्रियंका, सुरेश और ऐसे बहुत सारे नाम हैं। इनका सपना सुशांत को न्याय दिलाना है और उनके सपनों को साकार करने का इन्होंने संकल्प भींकिया है, जिसका जितना सामर्थ है वो उस हिसाब से उनके सपनों को साकार करेंगी। हमें ऐसी योद्धाओं का सम्मान करना चाहिए। देश तभी बदलेगा जब हम अपनी सोच को बदलें और अच्छाई की तरफ़ कदम उठाएं। भारत माता की जय, हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए #JusticeForSushantSinghRajput. (RIHAN ANSARI 9927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

5th Bollywood Legend Award 2023 for Producer Director Dheeraj Kumar, ACP Sanjay Patil, Deepak Sawant, Singer Ritu Pathak, K.K. Goswami, Sanjay Gandhi, Yogesh Lakhani (Bright Outdoor Media) honored

🔊 पोस्ट को सुनें 5th Bollywood Legend Award 2023 for Producer Director Dheeraj Kumar, ACP …

Leave a Reply

Your email address will not be published.