हैंगओवर नाइट्स पार्टी मे शिरकत करेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस बेली डांसर डायनेमिक वंदना गौतम हैंगओवर नाइट्स की पार्टी हर वीकेंड दिल्ली वालो के लिए बनी खास, मुंबई से बड़े फिल्मी सितारों ने साहिल सोंधी की पार्टी मे आने का मांगा न्योता
नाइट लाइफ यानी ढेर सारी मस्ती। दिल्ली वैसे तो अपनी ऐतिहासिक इमारतों और एक से बढ़कर एक ज़ायकेदार चीजों के लिए मशहूर है, लेकिन यहां की नाइट लाइफ जबरदस्त है। न्यू फ्रेन्डस कॉलोनी से लेकर पंजाबी बाग तक रेस्ट्रॉन्ट, बार, डिस्क और पब रातभर दिल्ली हैंगओवर नाइटस पार्टी मे गुलजार रहते हैं। यहां युवा दिनभर के काम से फारिग होकर खाने-पीने और मस्ती में डूब जाते हैं। और दिल्ली वाले हर वीकेंड दिल्ली के किंग साहिल सोंधी की हैंगओवर नाइट्स पार्टी का आनंद लेते है।
2023 साल में मालिक साहिल सोंधी बड़ी बड़ी पार्टिया आयोजीत करके दिल्ली वालो के दिल मे अपनी जगह बनाते जा रहे है। तो वही आपको बता दे हैंगओवर नाइट्स केवल दिल्ली वालो का ही फेवरेट नही है हैंगओवर नाइट्स अब मुंबई मे भी सबके लिए फेवरेट बनता जा रहा है, काफी बड़े फिल्मी सितारे भी हैंगओवर नाइट्स पार्टी के मालिक साहिल की जमकर तारिफ कर रहे है। मुंबई के बड़े अभिनेता और अभिनेत्री का कहना है कि साहिल सोंधी अगर हमे अपनी पार्टी मे आने का न्योता देते है तो हम जरूर आएंगे।
आपको बता दे साहिल सोंधी की 8 जुलाई को होने वाली पार्टी मे मुंबई से काफि बड़ी हस्तियों के पहुँचने की उम्मीद है। साहिल सोंधी की शनिवार को होने वाली पार्टी दिल्ली के शानदार (FUEGO X कैलाश कॉलोनी ) मे आयोजित की जाएगी। जिसमे बॉलीवुड एक्ट्रेस बेली डांसर डायनेमिक वंदना गौतम शिरकत करेंगी।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe