पिछले 8 सालों से डॉ. माध्वी बोरसे, विद्यार्थियों को शिक्षित कर रही है! जहां एक समय पर बच्चे, फिल्मी गीत गाया करते थे, आज बच्चे एजुकेशनल सोंग्स गा रहे हैं! उन्होंने एजुकेशन को बहुत ही बेहतरीन रूप में प्रस्तुत किया है, जहां बच्चे पढ़ाई को बिना किसी तनाव के, खुशी से कर सकते हैं! इनका पढ़ाने का मेथड, बहुत ही शानदार है, बच्चे क्या बड़े क्या, हर कोई पढ़ाई में रुचि लेने लग रहा है!
उन्होंने बताया कि हम शिक्षा में रुचि कैसे लें! हाल ही में डॉ. माध्वी बोरसे ने एक वेबीनार दिया, जिसमें उन्होंने पढ़ाई करने के, बहुत ही आसान तकनीकों को बताया! 600 से भी ज्यादा लोगों ने वेबीनार को अटेंड किया! यह वेबीनार अभय फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किया गया था! अभाव फाउंडेशन लगातार समाज के लिए जनहित के कार्य कर रही है, वर्तमान तकनीक के सहायता से ऑनलाइन वेबिनार ओर प्रशिक्षण आयोजित कर रहे है। आज तक 262 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वेबिनार के साथ विभीन्न प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित अभाव फाउंडेशन के द्वारा कराया जा रहा है। इस सभी कार्यक्रम में आज एक लाख तीस हजार से अधिक संख्या में प्रतिभागी पंजीकृत हुए है। और सभी शामिल हुए प्रतिभागी को सर्टिफिकेट प्रदान अभाव फाउंडेशन के माध्यम से किया है। जी.पी. तिवारी. अध्यक्ष, परेश गौतम तकनीकी प्रबंधक, गणेश तिवारी सदस्य, प्रेमप्रकाश तिवारी, एवम प्रशांत दुबे का सराहनीय प्रयास होती है। (RIHAN ANSARI)