
कंगनों सी खनखनाती है
नैन मिलते ही लजाती है
जब से देखा है नजर भर कर उसे उसके सजन ने
यूँ लगा कि प्रीत का न्योता दिया भू को गगन ने ।
नींद में भी मुस्कुराती है
नैन मिलते ही लजाती है
छम छमा छम हो रही है पायलों की धड़कनों से
और लट उलझी हुयी है बालियों से ,कुंडलो से ।
होंठ दाँतों से दबाती है
नैन मिलते ही लजाती है
याद है पहली छुअन और याद है सपना सुनहरा
याद हैं बस दो नयन है याद उसको श्याम चेहरा ।
गिनतियाँ तक भूल जाती है
नैन मिलते ही लजाती है
एक दिन पी ने कहा था जंच रही है खूब सारी
हाय बिंदिया चाँद सी आँखें कयामत हैं तुम्हारी ।
इसलिए काजल लगाती है
नैन मिलते ही लजाती है
रोटियों संग प्रेम के चंहुओर पगली घूमती है
कल्पना में भीगती है, बावरी सी झूमती है ।
नाम लिख लिख के मिटाती है
नैन मिलते ही लजाती है…!
शिखा… 



PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe