फ़िरोज़ाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट
फ़िरोज़ाबाद में करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने जिलाधिकारी महोदय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से मांग की है कि हिंदू और मुसलमान भाइयों के त्यौहार सावन का महीना है और मोहर्रम का महीना भी लगने वाला है, सावन के महीने में हिंदू भाई श्रद्धा के साथ पैदल अपनी कावड़ यात्रा पर निकलते हैं नगर व जिले में श्रद्धालु कावड़ लेकर जिन मार्गों से गुजरेंगे उन मार्गों के गड्ढों को तुरंत सही कराए जाए, और उन मार्गों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं, ताकि कावड़ लेकर जाने वाली श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े, सोमवार वाले दिन कावड़ यात्रा के श्रद्धालु श्रद्धा के साथ कावड़ लेकर निकलते हैं खासकर सोमवार वाले दिन विशेष व्यवस्थाएं की जाएं, यह मांग करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान और समस्त मुस्लिम समाज की तरफ से की गई है, वही मुस्लिम समाज का मोहर्रम का महीना शुरू होने वाला है यह महीना मुस्लिम समाज के लिए गम का महीना होता है मोहर्रम की 1 तारीख से लेकर 10 तारीख तक शिया और सुन्नी मुस्लिम समाज के लोग गम का इजहार करते हुए कार्यक्रम करते हैं और मोहर्रम की 10 तारीख को अपने ताजिए अलम को गम का इजहार करते हुए फ़िरोज़ाबाद की प्राचीन शहीदाने करबला में दफीना करते हैं, फ़िरोज़ाबाद में पूरे नगर से शहीदाने करबला मैं ताजिए अलम आते हैं उन रास्तों को समय से पहले सही कराया जाए खासकर स्टेशन रोड जहां कर्बला है वह पूरा रोड ख़ुदा पड़ा हुआ है कर्बला की पुलिया टूटी है जिस को तुरंत सही कराया जाए, हिकमत उल्ला खान अध्यक्ष करबला कमेटी
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe