Breaking News
Home / Latest News / दारानगर गंज में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन

दारानगर गंज में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन


दारानगर गंज में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन
संगठन के प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल का दारानगर गंज पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
बिजनौर
रणवीर सिंह निराला
पर्श्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल दारानगर गंज की एक आवश्यक बैठक सरस्वती शिशु  मंदिर में आयोजित की गई जिसमे मुख्य अतिथि के  रूप  में प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में  जिलाध्यक्ष सत्यकाम विश्नोई  जिला महामंत्री विनीत राजपूत,जिला सयुंक्त महामंत्री प्रशांत गुप्ता,शुभम जैन,अमित अग्रवाल मोनू उपस्थित रहे ,बैठकर  को संबोधित करते हुये प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने कहा कि हमारा संघठन निःस्वार्थ भाव से व्यापरियों की सेवा कर रहा है व्यापरियों की सुरक्षा,सम्मान के लिए हमेशा हमारा संघठन आगे रहा है प्रदेश महामंत्री ने व्यापारी सुरक्षा आयोग गठित करने और आयोग में व्यापारी संघठन के प्रतिनिधि को शामिल करने,GST में अधिकारियों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की गयी श्री अग्रवाल ने प्रदेश सरकार द्वारा उचित कानून व्यवस्था और 29 जून को व्यापारी दिवस घोषित करने की सराहना की बैठक में सर्वसम्मति से राजू उपाध्याय को नगर अध्यक्ष  मोइनुद्दीन अंसारी महामंत्री, कोषाध्यक्ष तौकीर अंसारी उपाध्यक्ष सुभाष पाल अंकित उपाध्याय पंडित तुलसीराम शर्मा और संगठन मंत्री के रूप में डॉक्टर मुनेंद्र चौधरीआदि  मनोनीत किए गयेl  युवा मोर्चा के अध्यक्ष  पद पर पंडित दुर्गेश गौड़ महामंत्री शिवम कुमार और महिला मोर्चा से अध्यक्ष गीता शर्मा महामंत्री शीतल देवी मनोनीत किए गये प्रदेश महामंत्री ने  अनिल माहेश्वरी  को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,वीरेन्द्र कुमार वर्मा को जिला उपाध्यक्ष,आशु अग्रवाल को जिला युवा सयुंक्त महामंत्री  मनोनीत किया गया सभी मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया बैठक की अध्यक्षता श्री अनिल माहेश्वरी और संचालन  आशु अग्रवाल ने किया!
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www.youtube.com/channel/UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A  PLZ Subscribe

About Rihan Ansari

Check Also

हर बड़े जिले में स्कूल कॉलेज खोले जायेंगे  शिया वक्फ की जमीन पर शिक्षा से कौम ऑर से देश की तरक्की होती है

🔊 पोस्ट को सुनें हर बड़े जिले में स्कूल कॉलेज खोले जायेंगे  शिया वक्फ की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.