फ़िरोज़ाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट
फ़िरोज़ाबाद। जिले में सोरों से गंगाजल लेकर बटेश्वर जा रहे कांवड़ियों का सावन के प्रथम सोमवार को शिकोहाबाद के एटा चैराहा पर भव्य स्वागत हुआ। एसपी ग्रामीण, एसडीएम एवं अन्य अधिकारी और समाजसेवियों के अलावा नगर पालिका टीम ने स्वागत किया तो कांवड़िया गदगद हो गए। इस दौरान बम-बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। जिससे वातावरण शिवमय हो गया। कासगंज के सोरों घाट से गंगाजल लेकर कांवड़िया शिकोहाबाद होकर आगरा के बटेश्वर जाते हैं। वहां भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। इस बार कांवड़ यात्रा को लेकर शासन प्रशासन ने बेहतर व्यवस्थाएं की हैं। सोमवार को एटा चैराहा पर रोटी बैंक के संस्थापक एवं चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता ने कावंड़ियों के लिए शिविर लगाया इसमें उनके खाने ,पीने की भी व्यवस्था थी। एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह, एसडीएम विवेक मिश्रा, सीओ देवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी शिविर में पहुंचे। उन्होंने कांवड़ियों का स्वागत किया और भगवान शंकर के जयकारे लगाए तो कांवड़ियों का उत्साह भी दोगुना हो गया। इस दौरान एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह,एसडीएम विवेक मिश्रा, सीओ देवेंद्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि राजीव गुप्ता और सरदार हरचरण सिंह , नगर पालिका ईओ सुरेंद्र सिंह, कार्यालय अधीक्षक हृदयराम यादव, राजीव कुमार, गीता गुप्ता ,दिनेश गुप्ता, संजीव गुप्ता उर्फ कुक्कू, प्रिंस जैन, सोलू गुप्ता के अलावा अन्य नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी स्वागत किया। राजीव गुप्ता ने बताया कि रोटी बैंक द्वारा हर साल शिविर लगाया जाता है। इसमें खाने पीने की व्यवस्था रहती है। इस दौरान एसपी ग्रामीण ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण भी किया उन्होंने कांवड़ियों की सुरक्षा के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर काफी सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिसमें बार्डर बाई बार्डर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe