

बढ़ापुर: बीते तीन दिनों से मैदानी सहित पहाड़ी इलाकों में रुक रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नकटा नदी उफ़ान पर आ गई जिसके चलते हुए मोहल्ला भजड़ावाला में कई घर नदी के कटान की चपेट में आ गये हैं। घटना की सुचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम थानाध्यक्ष बढ़ापुर व सिंचाई विभाग के अवर अभियंता मौके पर पँहुचे औऱ कटान को रोकने के लिये अस्थाई स्टड लगाकर कटान रोकने के प्रयास शुरू कर दिए।
बीते तीन दिनों से मैदानी सहित पहाड़ी इलाको में रुक रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश ने मंगलवार को नकटा नदी को उफान पर ला दिया। जिसके चलते हुए पानी की तेज धार के आगे रेत की बनाई गई दीवार धराशाई हो गई। औऱ पानी एक बार फिर आबादी में आ घुसा इस बार पानी ने तबाही मचाते हुए। मौके पर मौजूद अखलीम अहमद,इरशाद,नूर अहमद,शमीम आदि के नींव भरे प्लाट को नदी ने अपने समाने के साथ मौके पर झोपड़ी डालकर रह रहे अमानत नामक व्यक्ति की झोपड़ी सहित नफीस अहमद के बने मकान को नदी के पानी का बहाव अपने साथ ले गया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पानी अपने साथ सबकुछ बहा ले जाने पर उतारू है। अब मोके पर मौजूद अतीक अहमद का मकान नदी में समाने के लिये तैयार हैं। मौके पर पहुँचे राजस्व विभाग की औऱ से हल्का लेखपाल अरुण काम्बोज, लेखपाल सचिन कुमार,विकल शर्मा ने जब उपजिलाधिकारी नगीना शैलेन्द्र कुमार व तहसीलदार नगीना को मौके की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया तो उपजिलाधिकारी नगीना द्वारा तत्काल सिंचाई विभाग को तलब किया जिसके बाद सिंचाई विभाग के अवर अभियंता नासिर अहमद मौके पर पँहुचे औऱ आबादी को कटान से बचाने के लिये तीन जेसीबी की सहायता से कट्टे तटबंद बनाने का काम शुरु किया। मोके पर पहुंचे तहसीलदार नगीना जैयन्द्र कुमार ने काम की कमान संभालते हुए मौके पर युद्धस्तर पर काम शुरू कराया।
इस बाबत अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग राकेश कुमार ने बताया कि आबादी को बचाने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जायँगे। टीम को मौके पर भेजा जा चुका है।


PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe


