बढ़ापुर: खो नदी में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त हाल ही में कोटद्वार में गाड़ी नदी में गिरने के दौरान लापता हुए एक युवक के रूप में हुई। मौके पर परिजनों से पंचनामा भरवाने के पश्चात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। शव की क्षत विक्षत हालात देखकर लग रहा था कि शव कई दिन पुराना है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खो नदी में शनिवार की शाम एक अज्ञात शव के पड़े होने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुची ने शव को कब्जे में ले लिया। शव की बताया जा रहा है कि क्षत विक्षत हालात देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शव कई दिन पुराना है। नदी से शव बरामद होने की सूचना पर सीओ नगीना संग्राम सिंह भी मौके पर पहुँच गये औऱ शव के बारे में जानकारी करने में लग गए। जिसके बाद बीते तीन दिन पहले पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के लैंसडाउन घूमने गए युवकों के बारे में पता किया जिनकी गाड़ी दुगड्डे से खो नदी में गिर गई थी। जिनमे वसीम व शहाबुद्दीन दो लोग अभी भी गायब थे। शव की सूचना मिलने पर परिजन तुरंत घटनास्थल की औऱ दौड़ पड़े। मोके पर पँहुचे परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त वसीम 35 वर्ष पुत्र यामीन निवासी ग्राम बसेड़ा थाना किरतपुर के रूप में हुई। शव की शिनाख्त होने पर स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के मोर्चरी भिजवा दिया। मृतक वसीम के भाई तहसीन की तहरीर पर बढ़ापुर पुलिस ने विभागीय कार्यवाही शूरु कर दी है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe