

बढ़ापुर: बकरी चराने को लेकर दो सगे भाइयों में हुए खूनी संघर्ष में एक भाई गम्भीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिये सीएचसी नगीना भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के गांव सिक्कवाला निवासी इकरामुद्दीन पुत्र मुन्ने का अपने भाई निजामुद्दीन से विवाद है जिस कारण दोनों भाइयों में लगातार काफी समय से कलह चलती आ रही है। दोनों भाई बकरी पालन का काम करते हैं तथा इसी से दोनों परीवार का पालन पोषण कर रहे हैं।सोमवार को जब गांव के बाहर इकरामुद्दीन बकरी चरा रहा था तो उसी समय निजामुद्दीन भी अपनी बकरी लेकर वहाँ पर आ गया औऱ देखते ही देखते दोनों में गाली गलौज एवं मारपीट शूरु हो गई। घायल इकरामुद्दीन ने बताया कि घरेलू कलह के कारण उससे रंजिश रखता है तथा इससे पहले भी कई बार झगड़ा कर चुका है जिसका गांव के जिम्मेदार लोगों द्वारा फैसला करा देंने के बाद भी निजामुद्दीन लगातर जान से मारने की धमकी दे रहा था। सोमवार को बकरी दूसरे स्थान पर चराने को लेकर हुए विवाद में निजामुद्दीन ने सिर पर पाठल से वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों द्वारा घायल इकरामुद्दीन को जब थाने लाया गया तो पुलिस ने घायल इकरामुद्दीन को मेडिकल के लिये सीएचसी नगीना भेज दिया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www.youtube.com/ channel/UCFS7PmVqRXSD_ 4CQXaYvx0A PLZ Subscribe