
नवागत डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी को एमआर पाशा ने गुलदस्ता देकर दी बधाई
मंडल मुरादाबाद के किसी भी जिले के कोतवाली व थानों में नहीं किया जाएगा दिव्यांगों का शोषण– मुनिराज जी
स्योहारा। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के संस्थापक / राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधानसभा चुनाव 2022 के ब्रांड एंबेसडर एमआर पाशा व वाइस प्रेसिडेंट मौहम्मद वसीम ने मगलवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र कार्यालय में पहुंच कर नवागत पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुनिराज जी को राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा व वाइस प्रसिडेट मौहम्मद वसीम ने गुलदस्ता देकर बधाई दी।
राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुनिराज जी को दिव्यांगों की समस्याओं से अवगत कराया। राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने कहा कि मंडल मुरादाबाद के हर जिले में एसपी,पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली थानों आदि कार्यालयों में दिव्यांगों की सुविधा के लिए जहां पर रैम्प नहीं बना हुआ है वहाँ पर रैम्प बनवाया जाए। पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुनिराज जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा को आश्वासन दिया है। जो भी आपके सगठन की समस्याएँ होगी। उन सभी समस्याओं का बहुत ही जल्द निस्तारण कराया जाएगा।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe