बढ़ापुर। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नगर में नकटा एवं गूला नदियों द्वारा किए जा रहे कटान के अलावा अब पड़ोसी राज्य उत्तराखंड को जोड़ने वाले एकमात्र बढ़ापुर- कोटद्वार मार्ग भी कई स्थानों पर धंसने व टूटने के कारण आवागमन के लिए बंद होने वाला है।
पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में हो रही लगातार भारी बारिश अब क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है। नगर से सटकर बहने वाली नकटा एवं गूला नदियों ने मोहल्ला भजड़ावाला व नौमी में भारी कटान करके मकानों को बहाने के साथ ही लोगों की नींद हराम कर रखी है। इन नदियों के अलावा ऊनी नदी त्य्योपुर के समीप काशीवाला मार्ग को तोड़ने के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी है। क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग इस मार्ग को लेकर चिंतित है परंतु सिंचाई विभाग इसकी अनदेखी कर रहा है। उधर नगीना- बढापुर मार्ग पर खो नदी भी लगातार कटान करते हुए मार्ग के समीप पहुंचती जा रही है। बात पड़ोसी राज्य उत्तराखंड को जोड़ने वाले एकमात्र मार्ग बढ़ापुर-कोटद्वार की की जाए तो भारी बारिश के चलते उक्त मार्ग भी बढ़ापुर पाखरों के बीच कई स्थानों पर धंसने व कटने के कारण आवागमन बंद होने की स्थिति में पहुंच चुका है। इस मार्ग को कहीं भी नदी से तो कोई नुकसान नहीं पहुंच रहा है किंतु भारी बारिश ही इसके धंसने और कटने का सबब बनती जा रही है। मार्ग पर मिट्टी धंसने व कटान के कारण यह वाहनों के आवागमन के लिए खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है परंतु इसके बावजूद भी लोक निर्माण विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। उक्त मार्ग पर कोटद्वार के अलावा अपने खेतों पर आने जाने वाले किसान मार्ग बंद होने की स्थिति से भारी चिंतित है और लोक निर्माण विभाग से शीघ्र ही मार्ग की मरम्मत कराने की मांग कर रहे है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe