यूपी-उत्तराखंड बार्डर पर स्थित कोटावाली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से पानी के तेज बहाव में एक रोडवेज बस फंस गई। यह बस नदी के रपटे पर बीचों बीच जाकर अचानक बन्द हो गई। इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर राहत बचाव कार्य शुरु किया। क्रेन की सहायता से बस को पानी में पलटने और बहने से रोका गया। यात्रियों को अन्य दो क्रेनो की मदद से एक एक कर रेस्क्यू कर निकाला गया। बताया जाता है कि बस रुपैडिया डिपो की है जो यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही थी। बस बंद हो गई। बस में 50 से अधिक सवारी थी।
बता दे कि वर्ष 2016 में पिलर बैठने से कोटावली नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से सभी प्रकार के वाहन पुल के नीचे स्थित रपटे से ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करते हैं। भारी बरसात में इस नदी का जलस्तर बढ़ जाता है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe