

बढ़ापुर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खो नदी से एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर बढ़ापुर पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जिसके बाद शव की शिनाख्त शहाबुद्दीन के रूप में होने के बाद बढ़ापुर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहने वाली खो नदी में बुधवार को देर शाम ग्राम शाहअलीपुर कोटरा से आगे खो नदी में ही एक लाश पड़ी होने की सूचना पर बढ़ापुर पुलिस मौके की औऱ दौड़ पड़ी। मौके पर पहुचीं पुलिस ने देखा कि शव क्षत विक्षत हालत मे था। जिसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिये खोजबीन शुरू की तो शहाबुद्दीन पुत्र पीरू निवासी ग्राम मेमेन सादात थाना किरतपुर के परिजनों को मौके पर बुलाया गया तो परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त शहाबुद्दीन 32 वर्ष के रूप में की गई। बताते चलें कि गत 11 जुलाई 2023 मंगलवार को शहाबुद्दीन अपने चार अन्य साथियों के साथ पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के लैंसडाउन घूम कर आ रहा था। वापस आते समय सिद्धबली मन्दिर के समीप उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बह रही खो नदी में जा गिरी थी। जिसमे एक साथी ने बामुश्किल जान बचाकर राहगीरों से मदद मांगी थी जिस पर एनडीआरएफ की टीम ने एक अन्य साथी को मौक़े पर जीवित निकाल लिया था। तथा एक साथी का शव ही मिल पाया था। तथा वसीम पुत्र यामीन व शहाबुद्दीन पुत्र पीरू का तभी से कुछ पता नही चला पा रहा था। परिजनों द्वारा लगातार दोनों को तलाश किया जा रहा था। जिसके बाद गत 15 जुलाई को थाना क्षेत्र के ग्राम सारंगवाला के समीप खो नदी से वसीम का शव क्षत विक्षत हालात में मिला था। परन्तु शहाबुद्दीन का शव अभी भी पुलिस एवं परिजनों को नही मिल पा रहा था। बुधवार को देर शाम खो नदी से शहाबुद्दीन का शव मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। बढ़ापुर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।
इस बाबत थानाध्यक्ष सुदेशपाल सिंह ने बताया कि अज्ञात शव मिलने की सूचना पर मौके पर पँहुचे थे शव की शिनाख्त शहाबुद्दीन के रूप में होने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।






PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe
