बढ़ापुर: अज्ञात चोरों द्वारा मकान की खिड़की तोड़कर लाखों रुपए की नकदी साफ कर दी गई। सवेरे घर मे चोरी होने की जानकारी से परिजनों में हड़कंप मच गया। मकान स्वामी ने लाखों रुपये की रकम उमरे पर जाने के लिये एक दिन पहले ही घर मे लाकर रखी थी। गांव में करीब पांचवी चोरी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर निवासी याकूब पुत्र उमर का सड़क किनारे मकान है। याकूब द्वारा सऊदी अरब।के उमरा करने का प्लान बनाया था जिस कारण याकूब व उसका परिवार पूरी तरह से तैयारी में लगा था। उमरे पर जाने के लिये एजेंट द्वारा आगामी 30 जुलाई की तिथि तय की गई थी जिसके लिये याकूब को एजेंट ने गत 19 जुलाई को करीब दो लाख रुपये की रकम की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिये कहा था। परन्तु बुधवार को ट्रांजेक्शन न हो पाने के कारण याकूब ने रकम ले जाकर घर के एक कमरे में रखी सेफ अलमारी में रख दी। बुधवार को देर रात किसी समय अज्ञात चोर याकूब की बैठक की खिड़की तोड़कर घर मे दाखिल हो गए औऱ बैठक के जरिये घर के कमरे में पहुँच कर ताला तोड़कर सेफ अलमारी में रखी करीब तीन लाख रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। सवेरे याकूब ने जब कमरे का ताला टूटा देख याकूब ने अलमारी को खुला पाया तो याकूब के पैरों तले जमीन खिसक गई। याकूब द्वारा घटना की की लिखित सूचना थाना बढ़ापुर में दे दी गई हैं। याकूब द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में देर रात गांव में सवारी लेने आई एक गाड़ी जिसमे दो व्यक्ति सवार थे तथा गांव के ही दो लोगो पर चोरी का शक होने की बात कही है। इस बाबत जब ग्रामीणो से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बीते करीब चार में माह में गांव में चार घरों घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। जिसमे पहली चोरी यामीन पुत्र रमजानी दूसरी चोरी नसीम पुत्र मीनू तीसरी चोरी अशफर पुत्र नामालूम चौथी चोरी स्व0 रईस पुत्र सुक्खे तथा पांचवी चोरी बुधवार की रात्री याकूब पुत्र उमर के यहां चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। थाना बढ़ापुर पुलिस द्वारा तहरीर मिलने की पुष्टि की गई है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe