बढ़ापुर: बढ़ापुर वन रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र में एक बार फिर एक हाथी बच्चे का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि हाथी के बच्चे को टाइगर ने अपना निवाला बना लिया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने मृत हाथी के शव के पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी थी। परन्तु टाइगर द्वारा एक बार फिर मौके पर आ धमकने के कारण वन विभाग के कर्मचारियों को चिकित्सकों के पैनल को लेकर बेरंग वापस लौटना पड़ा। जिसके बाद देर शाम पोस्टमार्टम कराया गया।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को बढ़ापुर वन रेंज के आरक्षित वन ढकरिया बीट के कक्ष संख्या तीन में एक हाथी के बच्चे का अधखाया हुआ शव पड़ा मिलने की सूचना ने वन विभाग में हड़कम मचा कर रख दिया। सूचना पर बढ़ापुर वन रेंज के रेंजर जितेंद्र सिंह यादव अपनी टीम के साथ मोके पर पँहुचे और विभागीय अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। विभागीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर रेंजर द्वारा हाथी के बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारियां शुरू कर दी। जिसके बाद चिकित्सको के एक पैनल को मौके पर बुलाया गया। चिकित्सकों का पैनल अभी पोस्टमार्टम की तैयारियां कर ही रह था कि मौके पर एक टाइगर के आ जाने से अफरा तफरी मच गई औऱ वन विभाग के कर्मचारी चिकित्सकों के पैनल के साथ मोके से भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर हाथी के बच्चे का शव पड़ा हुआ था उसके आसपास टाइगर के पदचिन्ह पाए गये है साथ ही हाथी के बच्चे के खाये हुए शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उक्त हाथी के बच्चे को टाइगर ने अपना निवाला बनाया है। जिस कारण गुरुवार को टाइगर अपनी भूख को मिटाने के लिये एक बार उसी स्थान पर पहुचा जहां पर उसने शिकार किया था। टाइगर के गुर्राने की आवाज को सुनकर वन विभाग के कर्मचारी के साथ साथ चिकित्सक भी सहम उठे। जिस कारण सभी ने मौके से भागने में ही अपनी भलाई समझी। देर शाम टाइगर के जाने के बाद चिकित्सकों के पैनल ने मृत हाथी के बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर बिसरा सुरक्षित रख लिया।
इस बाबत जब रेंजर जितेंद्र सिंह यादव से बात की गई उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि गस्त के दौरान हाथी के बच्चे का अधखाया शव पड़ा मिला। जोकि नर हाथी प्रतीत हो रहा है जिसकी उम्र करीब तीन से चार वर्ष रही होगी। चिकित्सकों के पैनल द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया है। मौके से टाइगर के पदचिन्ह मिले है जिस कारण ऐसा लग रहा परिवार से बिछड़े हाथी के बच्चे को टाइगर ने अपना निवाला बनाया है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe