बेटी! तू ही जल जायेगी, आग छिपी गलियारों में।
प्रेम नहीं बस कामुकता है, इन झूठे बाजारों में।।
जिसके पीछे पागल तू वह,
प्यासा है तेरे तन का।
किया समर्पित क्यों सब उसपर,
मेल नहीं था जो मन का।।
जिस दिन मन भर जाना उसका, गिन लेगा बेकारों में।
प्रेम नहीं बस कामुकता है, इन झूठे बाजारों में।।
कृष्ण नहीं वह दुःशासन है,
बैठा चीरहरण करने।
बनकर श्याम नहीं आयेगा,
तेरा नेह वरण करने।।
दिखे तुझे मीठी नदिया वह, शामिल सागर खारों में।
प्रेम नहीं बस कामुकता है, इन झूठे बाजारों में।।
पढ़ -लिखकर बेटी तू अपनी,
एक नई पहचान बना।
सूरज बनकर अँधियारों में,
मातु- पिता का मान बना।।
लुटा न देना स्वाभिमान तू, झूठे प्रेम करारों में।
प्रेम नहीं बस कामुकता है, इन झूठे बाजारों में।।
शिखा..
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe