
अमृत भारत योजना…..रेलवे स्टेशन पर कुल 15 करोड़ से अधिक धनराशि से होंगे विकास कार्य, फुट ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य भी है शामिल
नजीबाबाद…. अमृत भारत योजना में पंद्रह करोड़ से ऊपर की धनराशि से विकास कार्यों को पूरा किया जायेगा जिसमे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य भी शामिल है।
रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों के संबंध में आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने जन सूचना अधिकारी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद से नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी मांगी थी इसी परिपेक्ष में मंडल अभियंता प्रथम उत्तर रेलवे मुरादाबाद पीयूष पाठक ने आरटीआई कार्यकर्ता को लिखित में बताया कि नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर कुल 15 करोड़ 85 लाख 53 हजार 627 रूपये के विकास कार्य अमृत भारत योजना के तहत कराए जाएंगे मंडल अभियंता प्रथम ने बताया विकास कार्यों में सर्कुलेटिंग एरिये का विकास तथा , पार्किंग का विकास और प्लेटफार्म को बढाना आदि का कार्य तथा रेलवे स्टेशन पर एक सिरे से दूसरे सिरे को जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण शामिल हैं उन्होने बताया कि फुट ओवर ब्रिज की लम्बाई 81.775 मीटर तथा चौड़ाई 12.000 मीटर यानि 36 फुट के लगभग होगी उन्होंने बताया कि एफओबी की लागत और ड्राइंग का कार्य भी अंतिम चरण में है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe