

आया सावन झूम के
20 जुलाई 2023 को चेष्टा लेडीज क्लब का सालाना उत्सव “आया सावन झूम के” होटल “बेलाकासा” में बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसमे कई मनोरंजक कार्यक्रम जैसे नृत्य, गायन, हास्य नाटिका सावन और flower queen
प्रतियोगिता, फैशन शो, रैंपवॉक और लाइव बैंड। आदि रखे गए.जिसमे महिलाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, सावन क्वीन की विजेता रीता सोनी और फ्लावर क्वीन की विजेता कल्पना महेश्वरी रही.सभी महिलाये राजस्थानी लहरिया में सजधज कर आई थी.इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केटीजी ग्रुप के चेयरमैन राज खान जी थे और पेट्रोन हैं श्रीमती ममता शर्मा और ग्रुप की निदेशक हैं श्रीमती नीतू जैन.साथ ही गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शालिनी माथुर, रुचि साधवानी, पूनम खंगारोत, प्रीति गोयल, दीप्ति सैनी, सोनू अग्रवाल, भारती खंडेलवाल, राजश्री उपाध्याय , अंजू यादव, सुमन बियादवाल , रजनी कोठरी आदि सम्मिलित हुई।

PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe