गारगा क्रिएशन्स व रिदम ऑफ आर्ट्स द्वारा नृत्य एवम संगीत कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से गाज़ियाबाद के आप्युलेंट हॉल मे आयोजित किया गया। आयोजनकर्ता रिया सिंह व डा. मोनिका कौशिक के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे मुख्या अतिथि पूजा गिल्होत्रा जी(प्रबंधक शिखर पब्लिक स्कूल) व रेनू चंदेला जी (महानगर महामंत्री महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी गाज़ियाबाद) ने सभी विजेताओं को सम्मान देकर पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री सुरेंद्र कौशिक जी (एल आई सी), दीप्ती अरोड़ा जी (भाजपा नेत्री), आशीष शर्मा जी ( प्रबंधक विजय पब्लिक स्कूल),उमेश भडाना जी (मेकओवर स्टूडियो) , प्रिया शर्मा जी ,निशा शर्मा (नमो पिज़्ज़ा) , निधि नौटियाल (योगा एक्सपर्ट ) स्वाति गुप्ता जी (साहिबाबाद शाखा प्रमुख रिदम ऑफ आर्ट्स), नितिन शर्मा जी (एनएसएस इंटरटेनमेंट), राजू सर (यूनिक क्लासेस), सूरज सर(देव डांस अकादमी), गौरव सर (डांस कोरियोग्राफर) आदि अतिथिगण उपस्थित रहे।
संगीत गायन मे डॉ भावना भटट जी, डॉ मुक्ता वार्ष्णेय जी, नृत्य मे उश्मिता जी, सोनिया शर्मा जी, प्रदीप जी जज के रूप मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे विशेष रूप से गारगा क्रिएशंस प्रबंधक रोहित राजपूत का सहयोग रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन गायन मे जाग्रति गर्ग एवम नृत्य मे वरिष्ठ समाजसेवी नीता भार्गब जी ने किया। कशिश सिंह जी ने ऑन द स्पॉट लोगो की प्रतिभागिता सुनिश्चित की।
एन सी आर टैलेंट फिएस्टा 2023की टीम ने सभी बच्चो को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम मे आध्या,श्रेय चौहान एवम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe