


राष्ट्रीय सैनिक संस्था मुंबई इकाई महिला विंग की अध्यक्षा और दरियादिल मुंबईकर की संस्थापक डॉ अर्चना देशमुख (Hon) द्वारा कई वृक्षारोपण कार्यक्रम किए गए । जिसमें उन्होंने नागपुर में कई पौधे लगवाए और मुंबई में उनकी टीम ने कई वृक्षारोपण किए ।
28th July विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2023 थीम “Forests and Livelihoods: Sustaining People and Planet” है।
“संरक्षण एक ऐसा कारण है जिसका कोई अंत नहीं है। ऐसा कोई बिंदु नहीं है जिस पर हम कह सकें कि हमारा काम समाप्त हो गया है।”
“अगर हम पृथ्वी को सुंदरता और आनंद पैदा करने की अनुमति नहीं देते हैं, तो यह अंत में भोजन भी नहीं पैदा करेगी।”
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हमें याद दिलाता है कि पर्यावरण की रक्षा करना हमारा धर्म है । हमें अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करना चाहिए ।
सभी को शुभकामना देते हुए अर्चना देशमुख ने कहा –
पेड़ पौधे हरी – हरी घास उगाती है,
फसलों मीठे फलों को लहलहाती है,
पृथ्वी जब संघर्ष करती है तब
जीवन में आनंद और खुशियां आती है,
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस की शुभकामनाएं ।






PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe