
प्रत्येक दिन का डूबता हुआ सुरज ,
उम्मीदों का उजाला भी संग ले जाता है ।
उदास पड़े मेरे जीवन में ,
रंग अंधेरों का सौगात में संग दे जाता है ।
आंखे मूंदकर जब इस अंधेरे पल में ,
महसूस करती हूं तुझे अहसासों में ।
ख्वाब में तुम संग मिलते हो ,
अंधेरों में हर पल मेरे संग रहते हो ।
तुम्हें ख्वाबों ख्यालों में सोचने का एहसास ,
तुम्हें पा लेने से ज्यादा ही खूबसूरत लगता है ।
तन्हाई में मुस्कुराती हूं तुम्हें ही सोच कर ,
बताती नही ,सब से छुपाती भी हूं संग यादों में अपने तुम्हें देख कर
शिखा… 



PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe