Breaking News
Home / Latest News / फ़िरोज़ाबाद की प्राचीन शहीदाने करबला मैं पूरे शहर के ताजिए आलम गम के माहौल में सुपुर्द ए खाक किए गए,

फ़िरोज़ाबाद की प्राचीन शहीदाने करबला मैं पूरे शहर के ताजिए आलम गम के माहौल में सुपुर्द ए खाक किए गए,


फ़िरोज़ाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट
मोहर्रम उर्दू की 10 तारीख को पूरे शहर के ताजिए अलम शहीदाने कर्बला में गम के माहौल में सुपुर्द ए खाक किए गए सुबह 11:30 बजे शिया हजरात का जुलूस शिया इमामबारगाह से चलकर मुस्ताक बिल्डिंग नई बस्ती होता हुआ शहीदाने कर्बला में आकर अपने ताजियों अलम को सुपुर्द ए खाक किया, 12:00 बजे के बाद से सुन्नी हजरत के सारे शहर कश्मीरी गेट रामगढ़ नई आबादी लेबर कॉलोनी नई बस्ती ताड़ो वाली बगिया हरी मजार बस्शन हॉस्पिटल जाटवपुरी शीतल खा सर्कुलर रोड डाकखाना जलेसर रोड होते हुए जुलूस के रूप में शहीदाने कर्बला में हजारों लोगों ने अपने अपने ताजिया अलम लाकर सुपुर्द ए खाक किए, शाम 4:00 बजे करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान और कमेटी ने मोहर्रम की 1 तारीख से लेकर 10 तारीख तक प्रशासन ने मेहनत करके मोहर्रम के लिए अच्छे इंतजाम किए थे उसके लिए करबला कमेटी ने प्रशासन धर्मगुरु गणमान्य सामाजिक लोगों को मोमेंटो दिया करबला कमेटी के मंच पर दिखाई हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल शहीदाने कर्बला में सभी धर्म के धर्मगुरु मौजूद रहे हिंदू मुस्लिम सिख जैन बौद्ध धर्मगुरुओं ने प्यार मोहब्बत भाईचारे का पैगाम दिया, शहीदाने कर्बला के मैदान में जहां ताजिए सुपुर्द ए खाक किए जा रहे थे उस मैदान को तिरंगे से सजाया गया था तिरंगे लहरा रहे थे, करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान ने मोहर्रम के अवसर पर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन नगर निगम ने अच्छी व्यवस्थाएं की है उसके लिए फ़िरोज़ाबाद के जिलाधिकारी उज्जवल कुमार जी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी जी, नगर आयुक्त नगर निगम घनश्याम मीणा जी और उनकी पूरी टीम का शहीदाने कर्बला के मंच से सभी आवाम की तरफ से शुक्रिया अदा किया, मोहर्रम के कार्यक्रम में फ़िरोज़ाबाद के गणमान्य धर्मगुरु सामाजिक राजनीतिक उद्योगपति व्यापार मंडल वह जिम्मेदार लोग मौजूद रहे
मेहमानों में मुख्य रूप से अनूप चंद जैन एडवोकेट जैन विद्वान वरिष्ठ अधिवक्ता समाज सेवी, ज्ञानी करनैल सिंह हेड गुरुद्वारा, बौद्ध धम्म गुरु भदंत बुध शरण महाथेरा, हाफिज अरशद रजवी, प्रमुख उद्योगपति संतोष अग्रवाल,डॉ असीम यादव पूर्व एमएलसी, डॉ मयंक भटनागर, हरवंश शर्मा, रविंद्र लाल तिवारी, कौशल किशोर उपाध्याय, संजय गुप्ता, डॉ जावेद एमडी, करबला कमेटी सचिव वजीर उद्दीन नासरी, जकी उल्ला खान, शमशुल हक कोषाध्यक्ष हनीफ खाकसार, डॉ जफर आलम, इकबाल वारसी, गुलाम जिलानी,वाजिद नूरी, राजू ट्रांसपोर्ट, अनवर हुसैन बबलू, फैजान उल्लाह, फैजान कुरैशी, शमशाद चाचा, लल्ला चौधरी, अलकाब निजाम पार्षद, शाज़ेब सैफू पार्षद, नाजिम अली, जाकिर अली, मौजूद रहे संचालन असलम भोला ने किया, सभी मेहमानों का करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने इस्तकबाल किया, हिकमत उल्ला खान अध्यक्ष करबला कमेटी फ़िरोज़ाबाद
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www.youtube.com/channel/UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A  PLZ Subscribe

About Rihan Ansari

Check Also

डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन 14 दिसंबर को होगा

🔊 पोस्ट को सुनें डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6ठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow