(आतिफ जैदी)
नांगल सोती। बरकतपुर चीनी मिल के समीप व आसपास के कई गांव में गुलदार देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। नांगल सोती क्षेत्र के बरकतपुर चीनी मिल के समीप व आस-पास के गांव हरचंदपुर, लालपुर सोजीमल, सूगरपुर बेहड़ा, गौसपुर, रसूलपुरसेद, आदि में गुलदार देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत है। किसान अपने खेतों पर काम करने के लिए जाने से घबरा रहे है।रविवार की रात्रि 132 केवीए बिजली घर बरकतपुर पर संविदा की नौकरी कर रहे हैं मनजीत, व गौतम, खाना लेने के लिए बरकतपुर चौराहे पर जा रहे थे कि रास्ते में इन्हें गुलदार दिखाई दिया। जिससे उनके होश उड़ गए। शोर मचाने पर मार्ग से गुजर रहे राहगीर एकत्र हो गए। जिन्हें देखकर गुलदार गन्ने के खेत में घुस गया। वही सेदपूरी निवासी भूरे रविवार की देर शाम ट्रैक्टर से गांव से कुछ ही दूरी पर अपने खेत पर काम कराने के लिए मजदूरों के साथ जा रहा था।कि रास्ते में उसे गुलदार दिखाई दिया। इसकी सूचना उसने ग्रामीणों को दी। ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए जिन्हें देख गुलदार भाग गया।आए दिन गुलदार देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत है। 2 दिन पूर्व चंदोक- सुंगरपुर बेहड़ा मार्ग पर दो बाइक सवार युवकों पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe