
बढ़ापुर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहने वाली खो नदी से अवैध खनन में लिप्त छः बैल बुग्गी को राजस्व विभाग व पुलिस टीम ने पकड़ लिया। राजस्व विभाग की और से नायब तहसीलदार नगीना ने करीब आठ हजार रुपए का जुर्माना कर बुग्गियों को सीज कर थाना बढ़ापुर के सुपुर्द कर दिया।
अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाते हुए मंगलवार को सवेरे राजस्व विभाग व पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप स अभियान चलाते हुए नगीना बढ़ापुर मार्ग पर खो नदी में अवैध रूप से खनन कर रही छः बैल बुग्गी को उनके स्वामी सहीत पकड़ लिया। राजस्व विभाग की और से नायाब तहसीलदार नगीना अजब सिंह राणा राजस्व निरीक्षक दीपक त्यागी,लेखपाल अरुण कम्बोज द्वारा इदरीश इरफान युसूफ जुल्फिकार बृजलाल व सोनू निवासी गांव मोहद्दीनपुर को अवैध खनन कर रेत से भरी बुग्गीयों के साथ थाना बढ़ापुर ले आए जहां पर नायाब तहसीलदार नगीना अजब सिंह राणा द्वारा सभी 6 बैल बुग्गी को सील कर दिया गया तथा उन पर करीब 7200 रुपए प्रति बुग्गी के हिसाब से जुर्माना तय कर दिया गया। थाना बढ़ापुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से खनन में लिप्त सभी छह बैल बुग्गीयों को अपनी अभिरक्षा में थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया साथ ही सभी बुग्गी स्वामियों को हिरासत में ले लिया गया। जिसके बाद देर शाम तक बुग्गी स्वामियों के परिजन जुर्माने की राशि जमा करने के लिए थाने के चक्कर काट रहे थे।
इस बाबत थानाध्यक्ष सुदेशपाल सिंह द्वारा बताया गया कि नायाब तहसीलदार नगीना अजब सिंह राणा द्वारा थाना क्षेत्र से अवैध खनन से भरी छः बैल बुग्गी को पकड़ सीज किया गया है जिन पर करीब ₹42000 का जुर्माना तय किया गया है खनन विभाग में जुर्माने की राशि जमा करने के पश्चात बैल बुग्गियों को रिलीज किया जायेगा।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe