नजीबाबाद ब्लाक प्रमुख ने भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ किया पौधारोपण
भारतीय जनता पार्टी भागूवाला मंडल के मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति के नेतृत्व राहतपुर शक्ति केंद्र के संयोजक नरपाल सिंह के संयोजन में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख नजीबाबाद तपराज सिंह देशवाल ने राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय राहतपुर में पौधारोपण किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मोहम्मद मुस्तफा ने तथा चौधरी ईशम सिंह के संचालन में संपन्न इस पौधारोपण कार्यक्रम में ब्लॉक तपराज सिंह देसवाल ने आह्वान किया कि हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका लालन-पालन करना चाहिए क्योंकि पृथ्वी पर आक्सीजन के बिना जीव जंतुओं का जीवित रहना संभव नहीं है यही वृक्ष हमें प्राण दायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य है कि सार्वजनिक स्थानों,खेतों में, सड़कों के किनारे अधिक से अधिक पौधारोपण हो और उन पौधों का पालन करना हम अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझे तभी हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को ऑक्सीजन की व्यवस्था दे सकते हैं इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, चौधरी ईशम सिंह,नरपाल सिंह,डा मयंक चौहान, तापेंद्र सिंह राजपूत, मोहम्मद मुस्तफा, निखिल कुमार, नव बाहर सिंह, चेयरमैन किसान सहकारी समिति विशाल चौधरी, नरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे इस अवसर पर चालीस पौधे रोपित किए गए राजकुमार प्रजापति ने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे सब अपने अपने मंडल में अधिक से अधिक पौधारोपण करने में सहयोग करें
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe