

नजीबाबाद…..आरटीआई कार्यकर्ता ने गुलदार के आतंक को देखते हुए प्राइवेट और मान्यता प्राप्त स्कूलों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने की मांग शासन से की है।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी एक शिकायत में कहां कि जनपद बिजनौर में बीते कुछ समय से गुलदार द्वारा जनमानस पर किए जा रहे हमलों में कई लोगों की जान चली गई है तथा कई घायल हो गए हैं वहीं दूसरी और जनपद में अधिकांश प्राइवेट और मान्यता प्राप्त स्कूल राष्ट्रीय राजमार्ग या फिर ग्रामीण क्षेत्रों मे स्थापित हैं जिस कारण अभिभावकों में भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है अतःइस संबंध में संबंधित शिक्षा विभाग विभाग को दिशा निर्देश जारी किए जाएं ताकि स्कूल खुलने से पहले स्कूलो के कमरों को चैक किया जाय और अन्य सुरक्षा से संबंधित दिशा निर्देश जारी किए जाएं ताकि अभिवावको में जो एक चिंता सी बनी हुई है उसका समाधान भी हो सके और भय मुक्त पठन-पाठन कर सके।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe