फ़िरोज़ाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट
फ़िरोज़ाबाद में जुमे की नमाज नगर कस्बे देहात की मस्जिदों में अदा की गई बुजुर्गों नौजवानों बच्चों ने प्रमुख प्राचीन जामा मस्जिद, शाही मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में नमाज अदा की नमाज के बाद मस्जिदों में मुल्क की तरक्की के लिए देश प्रदेश शहर में अमन चैन भाईचारे प्यार मोहब्बत के लिए दुआएं की गई, पुलिस प्रशासन के अधिकारी और जवान सतर्क और मुस्तैदी के साथ मस्जिदों पर मौजूद रहे शहर मैं सबसे आखिर मैं 2:45 पर जुमे की नमाज कर्बला स्थित मस्जिद में अदा की गई, शहर की प्रमुख प्राचीन जामा मस्जिद में मौलाना असद अलीम शमशी, प्राचीन शाही मस्जिद में मोहम्मद आरिफ साहब, मस्जिद मेवा फरोशान में मौलाना शफी अहमद कासमी साहब, मस्जिद आगा शाह मौलाना फारुख साहब, मस्जिद शेख लतीफ मुफ्ती तनवीर अहमद कासमी साहब, खजूरी मस्जिद मुफ्ती कासिम रजी साहब, साबरी मस्जिद मौलाना तनवीर उल कादरी साहब, नलबंद मस्जिद मुफ्ती फारूक साहब, मौलाना कासिम सिद्दीकी , कादरी मस्जिद रफीउद्दीन कादरी साहब, हैदरी मस्जिद अरशद रजवी साहब, कर्बला मस्जिद वकील अहमद साहब अनेक मस्जिदों के इमामो ने नमाज अदा कराई करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, मौलाना शफी अहमद कासमी, मुफ्ती तनवीर अहमद कासमी, मौलाना आलम मुस्तफा याकबी, मुफ्ती कासिम रजी, मौलाना तनवीर उल कादरी, मुफ्ती हुजैफा, मौलाना अरशद रजवी, मुफ्ती फारूक, ने आवाम से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें सोशल मीडिया पर मैसेज से परहेज रखें कोही भी खराब मैसेज फॉरवर्ड ना करें किसी भी बात की सूचना पर थाने व संबंधित अधिकारी को को करें कानून का पालन करें करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान अपनी पूरी टीम के साथ नगर में व्यवस्थाओं को देखते रहे हिकमत उल्ला खान अध्यक्ष करबला कमेटी फ़िरोज़ाबाद
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe