
आप सभी से एक गुज़ारिश है कि MG HECTOR गाड़ी ना ख़रीदे जीवन में ईश्वर की कृपा हर इंसान पे नहीं होती आज में और मेरा परिवार सुरक्षित है ये ईश्वर की कृपा है ! में नहीं चाहती की जो परेशानी हमने देखी वो किसी को जीवन में देखनी पड़े इसलिए आप सभी अपनो से ये बात साझा कर रही ही कृपया ध्यान दे 

बहुत ही ख़तरनाक दृश्य था जब हम MG HECTOR में जयपुर आ रहे थे अचानक गाड़ी का कोई पार्ट कुछ समय के लिए काम करना बंद हो गया और गाड़ी आगे की बजाय पीछे को जाने लगी लगातार ट्रैफ़िक की लाइन लगी हुई थी और गाड़ी का ब्रेक नहीं लग रहा था गाड़ी ऑफ भी नहीं हो रही थी !
ईश्वर की कृपा से हम बहुत बड़े संकट से बच गये मेरे पति घबरा गये पसीने में लथपथ हालत में मेरे पति ने बहुत बार ब्रेक भी लगाया लेकिन वो भी नहीं लगा आख़िर में बड़ी मुश्किल से गाड़ी को ऑफ किया गाड़ी को बंद करने में मेरे पति पूरी तरह से काप गये पसीने की लथपथ हालत में मैंने उनको सम्भाला और साथ ही वो बीपी के पेशंट है इतने बड़े हादसे से बाहर आना दूसरे जीवन के बराबर है
जब हमने MG के कॉल सेंटर पे फ़ोन किया तब उन्होंने गाड़ी अपने तरीक़े से वापस स्टार्ट करने की बात कही हमने मना किया पर वो बोले आपको ये करना पड़ेगा हमारी रात में सहायता करने वाला कोई नहीं था मैंने रात में ट्रक की लाइने दूसरी तरफ़ करवायी और जैसे MG MOTER वाले ने बोला वेसे , वेसे गाड़ी स्टार्ट की और चल गई !
हम डरते डरते ईश्वर की कृपा से घर पहुँच गये पर में MG MOTER से ये जानना चाहती हूँ कि ऐसा हुआ क्यों इंसान गाड़ी सुविधा के लिए लेता है ना की अपनी जान या दूसरो की जान लेने के लिए MG डिपार्टमेंट वाले बोल रहे हमको थोड़ा समय दे अगर हमारे साथ कुछ ग़लत हो जाता तो हम क्या करते आप बता सकते है?आप सभी लोग जो मेरा मेसेज पढ़ रहे है आप सभी को बताना है की कृपया ऐसी गाड़ी ना ले जिससे आपकी जान पे बन आये !
MG MOTER से प्रार्थना करती हूँ कि कृपया किसी के जीवन के साथ ऐसा खेल ना खेले और हमने गाड़ी वापस कर दी है हमारा पैसा वापस करने का कष्ट करे 

उर्मिला न्याती
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe