

नजीबाबाद : भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह को दिए ज्ञापन में कहा कि रविवार को अमरोहा रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की जय के नारों से शुरू हुआ इसी दौरान कार्यक्रम में उपस्थित बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने भारत माता की जय के नारे का विरोध करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार तथा टीका टिप्पणी की जो कि अनुचित है l ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि देश की स्वतंत्रता में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों ने जब जब देश आजादी आंदोलन की शुरुआत की तो उसकी शुरुआत भारत माता की जय के नारों से शुरू हुई बसपा सांसद ने भारत माता की जय का विरोध कर देश की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बसपा सांसद कुंवर दानिश अली के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री बलराज त्यागी, भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ सोशल मीडिया जिला प्रमुख डॉ रितेश सेन, भाजपा साहनपुर मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुधीर भुईयार, वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह,आशु अग्रवाल, अरविंद शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष ललित पाल, नमन कुमार , राकेश भटनागर, नीरज पाल ,निकुल आर्य , सुशीला गुप्ता, मंजू शर्मा, आदि उपस्थित रहे
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe