

नजीबाबाद : कांग्रेस अल्पसंख्यक बिजनौर के जिला अध्यक्ष अनीस विशाल अंसारी ऐडवोकेट एवं सलाउद्दीन सैफी जिला महासचिव कांग्रेस पार्टी के संयुक्त नेतृत्व मे नजीबाबाद विधान सभा के ग्राम कनकपुर और जहानाबाद मे दलित मुस्लिम समाज को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान चलाया गया।
कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आव्हान प्रदेश भर मे एक सप्ताह का जय जवाहर जय भीम जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत दलित मुस्लिम समाज को एक साथ आने का आव्हान किया गया। कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने को चर्चा की गई। पफलेट बाटे गए, संविधान पर चर्चा की गई, कांग्रेस पार्टी की नीतियों कार्यक्रमों को बताया गया।
उन्होने कहा कि समय आ गया है अब दलित और मुस्लिम समाज एक साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करें, तभी संविधान की रक्षा हो सकेगी, 1990 तक दोनो समाज कांग्रेस के साथ थे तब भाजपा की दो सीटें होती थी। दलित मुस्लिम समाज के अलग हो जाने से ही आज भाजपा सत्ता मे है। दोनो समाज 43 % है यदि एक साथ आ जाय तो देश की सत्ता बदल जायगी ।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe

