Breaking News
Home / Latest News / खो नदी में आए भारी उफान के कारण नगीना -बढ़ापुर मार्ग पर पुल के समीप कई फीट सड़क बाढ़ के पानी  में बह जाने से संपर्क भंग हो गया 

खो नदी में आए भारी उफान के कारण नगीना -बढ़ापुर मार्ग पर पुल के समीप कई फीट सड़क बाढ़ के पानी  में बह जाने से संपर्क भंग हो गया 


बढ़ापुर। खो नदी में आए भारी उफान के कारण नगीना -बढ़ापुर मार्ग पर पुल के समीप कई फीट सड़क बाढ़ के पानी  में बह जाने से बढ़ापुर क्षेत्र का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है जिसके चलते बढ़ापुर क्षेत्र एक बार पुनः काला पानी बन गया है। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी एवं सीओ नगीना ने मौके पर पहुंचकर मार्ग पर आवागमन को पूरी तरह से बंद करा दिया है जबकि लोक निर्माण विभाग ने सड़क को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए है।
     पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण क्षेत्र की समस्त नदियों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। खो नदी बीते तीन सप्ताह से  बढ़ापुर -नगीना मार्ग के समीप खेतों में भारी कटान कर रही थी जिसके चलते किसानों के खेतों में खड़ी सैकड़ो बीघा ईख की फसल बाढ़ में बह गई। इस क्षेत्र के दर्जनों किसान बुरी तरह से बर्बाद हो गए हैं। कुछ दिन पहले खेतों में जहां गन्ने की फसल लहलहा रही थी आज वहां नदी की धार चल रही है। लगातार खेतों में कटान करने के बाद खो नदी बढ़ापुर- नगीना मार्ग के समीप पहुंच गई थी। कई दिन से संभावना जताई जा रही थी कि उक्त मार्ग खो नदी की बाढ़ में बह जाएगा। परंतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इससे आंखें मूंदे रहे। अगर समय रहते कुछ प्रयास कर लिए जाते तो शायद बढ़ापुर -नगीना  नदी की बाढ़ में बहने से बच जाता। खो नदी में लगातार बाढ़ जैसी स्थिति होने के चलते शुक्रवार की सवेरे बढ़ापुर -नगीना मार्ग पर पुल के समीप कई फीट सड़क बाढ़ में बह गई। सूचना मिलने के बाद उप जिलाधिकारी नगीना शैलेंद्र सिंह, सीओ नगीना संग्राम सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तुरंत ही खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके बढ़ापुर- नगीना मार्ग को आवागमन के लिए बंद कर दिया। सड़के दोनों और मार्ग को पूरी तरह से बंद कर कर पुलिस को तैनात कर दिया गया है।फिलहाल बढ़ापुर क्षेत्र का जिला मुख्यालय और पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से भी सड़क संपर्क भंग हो गया है जिसके चलते बढ़ापुर क्षेत्र 50 साल पीछे वाली स्थिति में पहुंच गया है। लगभग 50 साल पहले जब उक्त मार्ग पर पड़ने वाली नदियों पर पुलों का निर्माण नहीं हुआ था तब मानसून काल में बढ़ापुर क्षेत्र को काला पानी कहा जाता था।
वही पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता लोकेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर मार्ग को बचाने के लिए कार्य प्रारंभ करा दिया है। फिलहाल सड़क किनारे खड़े पेड़ों को काटकर नदी द्वारा किए जा रहे कटान वाले स्थान पर डालकर स्टड बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
बाक्स
खो नदी की बाढ़ में सड़क बह जाने के बाद मार्ग पर  आवागमन बंद कर दिए जाने से बढापुर क्षेत्र से नगीना व अन्य स्थानों पर पढ़ने के लिए स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ठप हो गई है। शुक्रवार को बाढ़ में सड़क बह जाने से क्षेत्र से सैकड़ों छात्र जो नगीना स्कूल कॉलेज जाते थे वह कॉलेज नहीं पहुंच पाए है। इसके अलावा बढ़ापुर क्षेत्र के दर्जनों परिषदीय  विद्यालयों व अन्य शिक्षण संस्थानों में  बाहर से आने वाला शिक्षक स्टाफ भी शुक्रवार को शिक्षण संस्थानों में नहीं पहुंच पाए। अधिकतर विद्यालयों में एकाध शिक्षक व छात्र ही उपस्थित रहे। अभिभावकों अब इस चिंता में है कि यदि शीघ्र ही उक्त मार्ग पर आवागमन शुरू नहीं हुआ तो उनके बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो जाएगा।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www.youtube.com/channel/UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A  PLZ Subscribe

About Rihan Ansari

Check Also

हर बड़े जिले में स्कूल कॉलेज खोले जायेंगे  शिया वक्फ की जमीन पर शिक्षा से कौम ऑर से देश की तरक्की होती है

🔊 पोस्ट को सुनें हर बड़े जिले में स्कूल कॉलेज खोले जायेंगे  शिया वक्फ की …

Leave a Reply

Your email address will not be published.