बढ़ापुर: थाने आने वाले प्रत्येक फरियादी की रजिस्टर में एंट्री के साथ उसकी शिकायत का समय से निस्तारण किया जाये। केवल 107/116 की कार्यवाही नही है समस्या का हल। शनिवार को समाधान दिवस में पहुँचे कप्तान ने थानाध्यक्ष को समझाया।
शनिवार को थाना स्तर पर आयोजित समाधान दिवस में पहुँचे कप्तान नीरज जादौन ने सर्वप्रथम समाधान दिवस का रजिस्टर चेक किया। जिसमे लम्बित पड़ी शिकायतों के निस्तारण न हो पाने के साथ साथ समाधान दिवस के रजिस्टर सही ने पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कप्तान ने सम्बंधित कर्मचारी को खूब खरी खोटी सुनाई। थाना क्षेत्र के ग्राम कुंजेटा निवासी गौरव कुमार पुत्र स्व0 मास्टर राजपाल सिंह द्वारा पड़ोस के एक व्यक्ति पर जबरन उनके घर ने ताला लगाने की शिकायत की गई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए कप्तान नीरज जादौन ने हल्का लेखपाल रजनीश कुमार से मामले की जानकारी करने के पश्चात तत्काल विपक्षी का ताला खुलवाने व हल्का लेखपाल को मौक़े की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराने के आदेश किये साथ ही वीडियोग्राफी के पश्चात यदि कोई पक्ष आदेश की अवहेलना करते पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए थानाध्यक्ष को आदेशित किया। इसके अलावा जनसुनवाई रजिस्टर में शिकायतों के निस्तारण ने होने पर थानाध्यक्ष को को भी कप्तान के गुस्से का शिकार होना पड़ गया। भूमि सम्बंधी कई विवादों में थानाध्यक्ष द्वारा दोनो पक्ष के लोगो की 107/116 की कार्यवाही को रजिस्टर में अंकित देखकर कप्तान भड़क गए औऱ थानाध्यक्ष को जमकर लताड़ा। जिसके पश्चात एसपी नीरज जादौन के समक्ष प्रस्तुत हुई वरिसा नामक महिला की बात को गम्भीरता से सुनने के बाद एसपी ने महिला का नं नोट करते हुए देर रात कॉल कर फ़ीडबैक की बात कही। रजिस्टरों के सही न पाए जाने व जनसुनवाई रजिस्टर में अंकित विवादों के निस्तारण न होने के मामले में सीओ नगीना संग्राम सिंह को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को आदेशित किया। शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में कप्तान नीरज जादौन के साथ उपजिलाधिकारी नगीना शैलेन्द्र कुमार,सीओ नगीना संग्राम सिंह,राजस्व निरीक्षक दीपक त्यागी,लेखपाल अरुण कांबोज,बेनीराम,रजनीश कुमार,प्रमोद कुमार,दीपक कुमार,सचिन,विकुल शर्मा,आदि लोग मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe