नजीबाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल आज नजीबाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक ली। संगठन के अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल जी ने बताया कि संगठन के द्वारा उठाया गया मुद्दा कि जिस दुकान पर कोई भी कर्मचारी नहीं है उसे पर किसी भी प्रकार का लेबर टैक्स नहीं लगाया जाएगा वह बात सरकार द्वारा मान ली गई है। उन्होंने कहा कि यह व्यापारियों की जीत है। व्यापारी वर्ग की सुविधाएं एवं सम्मान बढ़ाने के लिए हमारा व्यापार मंडल सदैव प्रयासरत रहेगा। उन्होंने कहा कि हम आगे भी व्यापारियों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में भी हमारा व्यापार मंडल प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि आगामी 12 सितंबर 2023 को प्रदेश के हर जिले, तहसील व नगर मुख्यालय पर ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में पुतला दहन किया जाएगा एवं आगामी 21 नवंबर 2023 को ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में संपूर्ण प्रदेश बंद रखकर माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे जाएंगे। उन्होंने नगर के व्यापारियों की समस्याओं को सुना। जिस पर उन्होंने कहा की जल्द डीजीपी से मुलाकात कर इन समस्याओं का समाधान करवाएंगे। इस अवसर पर प्रांतीय सचिव शिवकुमार महेश्वरी, जिला अध्यक्ष नजर खान, युवा जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, सलीम, मुनीर, इरशाद, शाहबाज खान, सलमान, साबिर खान, दिलशाद, मोहम्मद अनवर, रजत, देवेंद्र आदि रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe