


15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में गोरेगांव वेस्ट पुनर्वास स्पेशल बच्चों के स्कूल में कुछ गणमान्य व्यक्तियों के साथ में *दरियादिल मुंबईकर की संस्थापक एवं राष्ट्रीय सैनिक संस्था मुंबई इकाई की अध्यक्षा डॉक्टर अर्चना देशमुख* को ध्वजारोहण के लिए निमंत्रित किया गया । जहां पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । साथ ही साथ अर्चना देशमुख द्वारा शपथ ग्रहण समारोह भी कराया गया । बच्चों को उनके अच्छे कार्य के लिए पारितोषिक भी दिया गया , चाय नाश्ते के साथ में कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।









PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe