
शफीक अहमद अन्सारी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रांगण में अब्दुल वाहिद मॉडर्न एकेडमी स्कूल में पहला स्वतंत्रता दिवस मनाया,
अब्दुल वाहिद मॉडर्न एकेडमी स्कूल में संदीप कुमार अग्रवाल (भारतीय विदेश सेवा) रिटायर्ड अधिकारी ने किया ध्वजारोहण
नजीबाबाद। तहसील क्षेत्र के ग्राम हर्षवाड़ा में शफीक अहमद अन्सारी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रांगण में अब्दुल वाहिद मॉडर्न एकेडमी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूल में संदीप कुमार अग्रवाल, आईएफएस (भारतीय विदेश सेवा) रिटायर्ड अधिकारी ने मुख्यातिथि के रूप में पहुचकर ध्वजारोहण कर देश के शहीदों को श्रदांजलि दी। वही स्वतंत्रता दिवस समारोह पर स्कूल में बच्चों ने विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सभी का मनमोह लिया। इस मौके पर संदीप कुमार अग्रवाल, आईएफएस (भारतीय विदेश सेवा) रिटायर्ड अधिकारी जो कई देशों में भारत के राजदूत और फ्रांस, हांगकांग, वीटनाम, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और कई अन्य देशों में सचिव रहे। जिसमें संदीप कुमार अग्रवाल ने 15 अप्रैल 2023 में स्कूल के उद्घाटन के बाद पहली बार स्कूल आये और 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर मुख्यअतिथि रूप में शामिल होकर ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर रवि कुमार अग्रवाल, जमाल अंसारी, संदीप कुमार अग्रवाल शहजाद मैडम (प्रिंसिपल), अदीबा खान, आलिया, उजेफ, नौशाद अहमद अंसारी, शारीबा तौसीफ अहमद, तनवीर अहमद, उमेर, अदनान अहमद, उबैद, सोबरन पाल, संजय स्कूल के बच्चे आदि मौजूद रहे।

PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe